धनबाद : धनबाद क्लब में 16 दिसंबर (शनिवार) को बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे जलवा बिखेरेंगी. वहीं मिस इंडिया फाइनलिस्ट मिसमी दास व अनिंदिता देवनाथ कैटवाॅक करेंगी. क्लब के शताब्दी वर्ष पर फैशन शो व म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें मशहूर गायक चंदन अपने ट्रूप के साथ धमाल करेंगे. इस अवसर पर फेमिना मिस इंडिया 2001 के ड्रेस डिजाइनर अभिषेक दत्ता का सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन दिखाया जायेगा. कोरियोग्राफर पिंकी केनवर्डी के निर्देशन पर कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. रेडियो मिरची व रेड एफएम की आरजे अरनवी चौधरी कार्यक्रम का संचालन करेंगी.
कार्यक्रम का प्रायोजक ब्लेंडर प्राइड है. वरीय सदस्य होंगे सम्मानित : कार्यक्रम में क्लब के वरीय सदस्य जिनकी उम्र 60 पार कर चुकी है उन्हें सम्मानित किया जायेगा.