धनबाद : रांची कामाख्या एक्सप्रेस के यात्री महुदा, भोजूडीह, जयचंद पहाड़ या आसनसोल जाकर इस ट्रेन को पकड़ते थे, लेकिन यह भी ट्रेन लगातार रद्द रहने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह ट्रेन पहले रेलवे ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्तूबर से बंद थी. इससे पहले दो माह चंद्रपुरा लाइन बंद होने के कारण इसका परिचालन बंद रखी गयी थी.
सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन अब पूरे दिसंबर माह धुंध के कारण बंद रहेगी. इस ट्रेन के रद्द होने की अाधिकारिक पुष्टि रेलवे विभाग कर चुके हैं. रांची से यह ट्रेन दिसंबर में 17, 24 व 31 को रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या से 16, 23 व 30 को रद्द रहेगी. कामाख्या से रांची रैक नहीं आने के कारण यह ट्रेन रद्द रहेगी.