कालूबथान: पिता-पुत्र का शव बुधवार की शाम टोला पहुंचा. सूर्योडीह में मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में सुनील महतो व उनके पुत्र सुमित महतो की मौत हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल सुमित्रा व वर्षा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है कि सुनील एवं सुमित की मौत हो गयी है. ग्रामीण नियति को कोस रहे थे. एक साथ पिता पुत्र की अर्थी ले जाना पड़ेगा, यह किसी ने सोचा नहीं था. मृतक की दो पुत्री पिंकी व किरण घर पर अपने दादा- दादी के पास थी.
वृद्ध दादा बेहोश, बुलाये गये चिकित्सक : सुनील की मां कल्याणी महतो व पिता भुटू महतो पुत्र एवं पोता के शव को पकड़ कर चीत्कार करते बेहोश हो रहे थे. उनके इलाज के लिए चिकित्सक को बुलाया गया. वहीं पिंकी व किरण बार-बार यही कह रही थी कि हे भगवान बाबा आर भाई कोथाइ गेलो, आमादेर काछे एेने दाव. विधायक अरूप चटर्जी, मुखिया वृंदारानी गोराईं आदि गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. श्री चटर्जी ने ोमृतक की तीनों पुत्री की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की घोषणा व परिवार को अधिक से अधिक सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर भीम गोराईं, आनंद महतो, कैलाश महतो, विनोद महतो, बद्रीनाथ महतो आदि मौजूद थे.
पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे
इस दुर्घटना से पूरा गांव मर्माहत है. आज गांव के किसी घर में चूल्हा नहीं जला. सुबह होते ही महिला-पुरुष मृतक के घर पहुंचकर बूढ़े माता-पिता व बच्चों को ढांढ़स बंधाते रहे. इस दौरान महिला सदस्य फोन कर शव अाने की जानकारी ले रही थीं.