27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठे रहे दिव्यांग

धनबाद : सरकार दिव्यांगों की सहूलियत को लेकर भले ही घोषणाएं कर रही है, लेकिन सरकारी व्यवस्था में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसका ताजा उदाहरण सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में देखने को मिला. आज यहां होने वाले नेत्र व इएनटी के मेडिकल बोर्ड में दूर-दराज से दिव्यांग पहुंचे. डॉक्टर साहब […]

धनबाद : सरकार दिव्यांगों की सहूलियत को लेकर भले ही घोषणाएं कर रही है, लेकिन सरकारी व्यवस्था में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसका ताजा उदाहरण सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में देखने को मिला. आज यहां होने वाले नेत्र व इएनटी के मेडिकल बोर्ड में दूर-दराज से दिव्यांग पहुंचे. डॉक्टर साहब को सुबह दस बजे आने की बात थी, लेकिन डॉक्टर शाम पांच बजे के आसपास पहुंचे. तब जाकर मेडिकल बोर्ड शुरू हुआ. आधे घंटे में सभी 25 दिव्यांगों की जांच भी हो गयी.दिव्यांगों को यहां लगभग सात घंटे तक नाहक बैठना पड़ा.
नेत्र के दस व इएनटी के 15 की जांच : सोमवार को सीएस कार्यालय में नेत्र व इएनटी दोनों के लिए मेडिकल बोर्ड आयोजित था. दिव्यांग जनों को सुबह दस बजे बुलाया गया था. नेत्र के लिए दस व इएनटी के लिए 15 लोग पहुंचे. सभी ने अपने-अपने कागजात कार्यालय में जमा करा दिये, इसके बाद डॉक्टर का इंतजार शुरू हो गया.

घर जाने में हुई भारी मशक्कत : मेडिकल कराने कई ग्रामीण व सुदूर क्षेत्र से दिव्यांग आये थे. ओझाडीह कटनिया (टुंडी) के राजेश कुमार, तोपचांची के खुशबू कुमारी व समीना खातून, निरसा के संजय कुमार, हरिहरपुर के राजेश मंडल व बेनागड़िया निरसा से ललिता कुमारी को घर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. उन्होंने बताया कि शाम में गाड़ी मिलेगी या नहीं इसका भी कोई भरोसा नहीं है.
क्यों हो रही परेशानी : सीएस कार्यालय के कर्मियों ने कई बार नेत्र व इएनटी के चिकित्सकों को फोन किया. लेकिन समय पर चिकित्सक नहीं आये. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग में नेत्र व इएनटी के कोई चिकित्सक नहीं है. इस कारण पीएमसीएच के चिकित्सकों को बुलाना पड़ता है. पीएमसीएच के चिकित्सक ओडीपी करके आते हैं, इसके बाद कुछ चिकित्सक सीएस कार्यालय की जगह निजी प्रैक्टिस में भी चले जाते हैं. इससे देरी होती है.
पीएमसीएच से कई बार समय पर चिकित्सक को बुलाया जाता है, लेकिन नहीं आ पाते हैं. बताया जाता है कि चिकित्सकों की काफी कमी है. ओपीडी करके ही चिकित्सक आते हैं.
डॉ ए एक्का, सीएस, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें