27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दो दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे डाककर्मी

धनबाद : धनबाद-बोकारो के डाक कर्मचारी अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 28 और 29 नवंबर को भूख हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कर्मी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. इस बाबत अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की बैठक सोमवार को प्रधान डाकघर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिमंडलीय सचिव (झारखंड) […]

धनबाद : धनबाद-बोकारो के डाक कर्मचारी अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 28 और 29 नवंबर को भूख हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कर्मी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. इस बाबत अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की बैठक सोमवार को प्रधान डाकघर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिमंडलीय सचिव (झारखंड) प्रभात रंजन ने की. उन्होंने कहा कि सरकार और आला अधिकारी डाक कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अभी तो कर्मचारी दो दिवसीय भूख हड़ताल पर जा रहे है.

अगर सरकार ने हमारी मांगें पूरी नहीं की तो बाध्य हो कर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में कर्मचारी 20 दिसंबर को सभी परिमंडलीय कार्यालय पर धरना देंगे, 12 से 16 फरवरी तक संसद के समक्ष पांच दिवसीय धरना दिया जायेगा. उन्होंने कर्मचारियों से दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. बैठक में पुरंजय कुमार, अवध बिहारी सिंह, निमाई कुमार सेन, नमी किशोर, भीम कुमार, अरविंद कुमार व नंद किशोर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.

क्या हैं मांगें : कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को अविलंब लागू करने, जीडीएस की सदस्यता संबंधित जांच एवं घोषणा करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति अविलंब करने, आउटसोर्स पर रोक लगाने, सेवानिवृत्त डीजीएस को एसडीवीएस का लाभ देने, डाक घर के व्यवसाय लघु बचत योजना में बैंकों को अधिकृत करने पर रोक लगाने, सेना डाक सेवा को बंद करने पर रोक लगाने, एनपीएस को वापस लेने, अग्रिम भुगतान वेतन पर 50 फीसदी न्यूनतम पेंशन की स्वीकृति देने आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें