धनबाद : धनबाद-बोकारो के डाक कर्मचारी अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 28 और 29 नवंबर को भूख हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कर्मी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. इस बाबत अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की बैठक सोमवार को प्रधान डाकघर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिमंडलीय सचिव (झारखंड) प्रभात रंजन ने की. उन्होंने कहा कि सरकार और आला अधिकारी डाक कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अभी तो कर्मचारी दो दिवसीय भूख हड़ताल पर जा रहे है.
अगर सरकार ने हमारी मांगें पूरी नहीं की तो बाध्य हो कर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में कर्मचारी 20 दिसंबर को सभी परिमंडलीय कार्यालय पर धरना देंगे, 12 से 16 फरवरी तक संसद के समक्ष पांच दिवसीय धरना दिया जायेगा. उन्होंने कर्मचारियों से दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. बैठक में पुरंजय कुमार, अवध बिहारी सिंह, निमाई कुमार सेन, नमी किशोर, भीम कुमार, अरविंद कुमार व नंद किशोर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.