सभी ने महिला को समझा बुझाया और छत से नीचे उतारा. महिला की इस हरकत को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त बीसीसीएलकर्मी ने पहले उसे शादी का झांसा देकर प्यार किया. उसके बाद शारीरिक शोषण किया. अब उसे धोखा दे रहा है.
इसके कारण पति व ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर जान मारने की धमकी देते हैं. महिला ने उक्त कर्मी के खिलाफ बोर्रागढ़ ओपी में शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों पक्ष में समझौता का भी प्रयास जारी है.