लोयाबाद: लोयाबाद कोलियरी अस्पताल में कर्मचारी मो जैनुल अंसारी रविवार को साइबर ठगों के शिकार होते-होते बचे. ठग ने खुद को एयरटेल मोबाइल कंपनी का प्रबंधक बता कर्मी के बैंक खाते से पैसे उड़ाने की कोशिश की. काॅल ड्राॅप होने तथा लगातार ओटीपी नंबर पूछे जाने पर जैनुल को शक हुआ. घटना शनिवार की शाम की है.
अपराधियों ने उन्हें फोन कर कहा कि वे एयरटेल कंपनी के प्रबंधक बोल रहे हैं. उनके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम आ रहा है, उसको ठीक कर देगा. आपके मोबाइल पर ओटीपी नंबर आया है, उसे शीघ्र बतायें. कर्मी ओटीपी नंबर बताता, इससे पहले काॅल ड्रॉप हो गया. इस तरह साइबर अपराधी ने करीब दस बार मोबाइल पर आ रहे ओटीपी नंबर के बारे में पूछा. जैनुल ने दो बार ओटीपी नंबर बता भी दिया, लेकिन देर होने के कारण वह सफल नहीं हो सका. ओटीपी नंबर लगातार पूछे जाने पर कर्मी को संदेह हो गया.
एयरटेल ने किया सावधान
जैनुल ने तुरंत माेबाइल कंपनी एयरटेल के कस्टम केयर एग्जिक्यूटिव को फोन मिलाया. बातचीत में एग्जिक्यूटिव ने इस तरह के कोई काॅल एयरटेल द्वारा नहीं किये जाने की बात कही. बताया कि वह कोई साइबर अपराधी है, जो उसके बैंक खाते से पैसे उड़ाने की फिराक में है. वह सावधान हो जायें. कुछ देर बाद पुनः जैनुल के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आया तथा फोन कर ओटीपी नंबर की मांग की गयी. इधर, कर्मी सतर्क हो चुका था. उसने फोन करने वाले को गाली-गलौज शुरू की तो ठग ने तत्काल फोन काट दिया.