पुतला दहन से पूर्व सुदामडीह हनुमान मंदिर प्रांगण से ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला, जिसमें ग्रामीण प्रबंधन विरोधी, ‘ बीसीसीएल प्रबंधन होश में आओ, सीओसीपी में हैवी ब्लास्टिक बंद करो, सुदामडीह क्षेत्र को सुरक्षित करो, भ्रष्टाचार दूर करो….’ नारे लगाते हुए इजे एरिया ऑफिस पहुंचे. जहां पुतला दहन के बाद जुलूस सभा में बदल गयी.
Advertisement
बीसीसीएल: सुदामडीह क्षेत्र को खाली कराने का विरोध, जीएम का पुतला जलाया, विस्थापन के खिलाफ जुलूस-प्रदर्शन
भौंरा: सुदामडीह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुदामडीह मेन कॉलोनी, न्यू इस्ट भौंरा बस्ती, सुतुकडीह बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार को इजे एरिया के भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष जीएम अरुण कुमार प्रसाद का पुतला दहन किया. नेतृत्व वार्ड 50 के पार्षद चंदन महतो ने किया. पुतला दहन से पूर्व सुदामडीह हनुमान मंदिर प्रांगण […]
भौंरा: सुदामडीह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुदामडीह मेन कॉलोनी, न्यू इस्ट भौंरा बस्ती, सुतुकडीह बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार को इजे एरिया के भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष जीएम अरुण कुमार प्रसाद का पुतला दहन किया. नेतृत्व वार्ड 50 के पार्षद चंदन महतो ने किया.
सर्वे करने के बाद लोगों को हटाये प्रबंधन : पार्षद श्री महतो ने कहा कि प्रबंधन साजिश कर सुदामडीह क्षेत्र को खाली कराना चाहता है. पहले सर्वे कराये उसके बाद प्रभावित लोगों को हटाये. भौंरा चंदन परियोजना को उजाड़ा, लेकिन आज तक विस्थापितों को मुआवजा तक नहीं दिया. समाजसेवी मौसम महांति ने कहा कि प्रबंधन दलाल नेताओं की शह पर सुदामडीह क्षेत्र को खाली कराने पर अमादा है. ग्रामीण उसकी एक भी चाल सफल होने नहीं देंगे. मनीष सिंह ने कहा कि सुदामडीह के लोगों को प्रबंधन ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र से पहले दो बार उजाड़कर बसाया है, अगर हटाना है तो उन्हें क्वार्टर उपलब्ध कराकर सुरक्षित स्थान पर बसाया जाये. मौके पर उमेश यादव, संजय विश्वकर्मा, राजू यादव, जोगिंदर महतो, गणेश महतो, पंकज पासवान, सुरेश रवानी, वाशिद खान, मनोज सिंह आदि थे.
सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं : जीएम
इजे एरिया के जीएम अरुण कुमार प्रसाद ने कहा कि सुदामडीह पुराना पंप हाउस ,चीफ हाउस, न्यू इस्ट भौंरा आदि जगह असुरक्षित स्थान है. वहां के लोगों कों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जायेगा. किसी तरह उनकी जानमाल के साथ खिलवाड़ नहीं किया जायेगा. कंपनी की ओर से क्वार्टर मुहैया कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement