कहा कि 17 नवंबर को पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 18 व 19 को साइंटिफिक कांफ्रेंस आइएसएम के गोल्डन जुबली हॉल में किया जायेगा. साइंटिफिक कमेटी में बच्चों में होने वाले जेनेटिक, न्यूरोलॉजी, न्यूनेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी, पेडियाट्रिक इंटेसिव केयर, पेडियाट्रिक ऑप्थेलमोलाजी, नेफ्थ्रोलॉजी आदि बीमारियों पर नवीनतम जानकारी साझा की जायेगी. 19 को पीजी पेपर का भी प्रेजेंटेशन किया जायेगा. मौके पर संरक्षक डॉ बीबी साहनी, डॉ अशोक तालपात्रा, डॉ संजीव पटनायन, डॉ अजय कुमार व डॉ मसीर आलम मौजूद थे.
Advertisement
17 नवंबर से शुरू होगा झारखंड पेडिकाॅन 2017, जुटेंगे दो सौ शिशु रोग विशेषज्ञ
धनबाद : इंडियन अकादमी आॅफ पेडियाट्रिक्स धनबाद बांच की ओर से 17वां झारखड पेडिकॉन 2017 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर के दो सौ प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का जुटान होगा. 17 से लेकर 19 तक चिकित्सक कांफ्रेंस में भाग लेंगे. आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ यूएस प्रसाद ने रविवार को […]
धनबाद : इंडियन अकादमी आॅफ पेडियाट्रिक्स धनबाद बांच की ओर से 17वां झारखड पेडिकॉन 2017 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर के दो सौ प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का जुटान होगा. 17 से लेकर 19 तक चिकित्सक कांफ्रेंस में भाग लेंगे. आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ यूएस प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी.
ये होंगे मुख्य वक्ता : डा केके दिवाकर (कोचिन), डॉ वाइके आंबेडकर (मुंबई), डॉ प्रवीण कुमार, डॉ सीमा कपूर, डॉ ललन भारती व डॉ विपुल कुमार (दिल्ली), डॉ राजीव सिन्हा, डॉ अंजन भट्टाचार्या, डॉ बिजन साहा (कोलकाता), डॉ कुमार दिवाकर, डॉ प्रीति श्रीवास्तव (जमशेदपुर), डाॅ एच बिरूआ आदि.
बनी आयोजन समिति : आयोजन समिति में सलाहकार डॉ आरडी साहू, डॉ एसएन झा, चेयरमैन रिसेप्शन कमेटी में डॉ एस पटनायक, डॉ वीके अग्रवाल, डॉ नित्यानंद, चेयरमैन हाउस ऑफ फ्रेंड्सशिप में डॉ अरविंद झा, डॉ नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष डॉ अजय कुमार हैं. साइंटिफिक कमेटी में डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ मसीर आलम, डाॅ जीतेश रंजन, सोवेनियर कमेटी में डॉ अनुराग वर्मा, डॉ नरेश प्रसाद, को चेयरमैन आयोजन समिति में डॉ अविनाश कुमार, डाॅ विजय कुमार, ट्रांसपोर्ट व एकोमोडेशन में डॉ वीपी सोरेन, डाॅ शांति भूषण, डॉ वरूण झा, प्रोग्राम कमेटी में डॉ एके सिंह, डॉ रत्ना ठाकुर, डॉ आर कुमार, डॉ मंगेश, डॉ एच रहमान, डॉ यू कुमार, डॉ एबी शरण.
एयरपोर्ट नहीं होने से परेशानी
डॉ प्रसाद ने बताया कि धनबाद में एयरपोर्ट नहीं होना बड़ी कमी है. इस कारण दूर-दराज से गेस्ट चिकित्सक को आने में परेशानी होती है. यह सुविधा मिलने से काफी संख्या में बाहर के चिकित्सक यहां आ पायेंगे. पहले तो गेस्ट एयरपोर्ट के बारे में ही पूछते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement