अब घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं. असमीना ने पिता से पैसा व गाड़ी मांगने से इंकार किया, तो मुमताज अंसारी व अन्य आरोपी प्रताड़ित करने लगे. उसके साथ मारपीट भी की गयी. डिगवाडीह 10 नंबर निवासी पिता मो. आलम को उसने जानकारी दी तो वह पुत्री की ससुराल पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे.
वहीं मुमताज अंसारी ने अपनी पत्नी के खिलाफ 30 जुलाई, 17 को धनबाद न्यायालय में सीपी केस नंबर-1487 दर्ज कराया है. इसमें पत्नी पर परिवार के सदस्यों के साथ हमेशा गलत सलूक करने का आरोप लगाया गया है.