19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवेंद्र के बॉडीगार्ड पर होगी कार्रवाई

धनबादः सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह के सरकारी बॉडीगार्ड रणजीत सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बगैर दूसरे राज्य की कमान लिये वह भोजपुर कैसे चला गया. एसपी ने बताया कि बॉडीगार्ड को बगैर अनुमति के राज्य से बाहर नहीं जानी चाहिए था. सीधे पुलिस लाइन रिपोर्ट करनी थी, जो […]

धनबादः सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह के सरकारी बॉडीगार्ड रणजीत सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बगैर दूसरे राज्य की कमान लिये वह भोजपुर कैसे चला गया. एसपी ने बताया कि बॉडीगार्ड को बगैर अनुमति के राज्य से बाहर नहीं जानी चाहिए था. सीधे पुलिस लाइन रिपोर्ट करनी थी, जो बॉडीगार्ड ने नहीं किया.

बॉडीगार्ड को आदेश दिया गया था कि वह अपने हथियार के साथ वापस लौटें. उसने पुलिस लाइन में योगदान नहीं दिया है. बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी. साज्रेट मेजर से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. साज्रेट मेजर विजय सिंह ने बताया कि बॉडीगार्ड ने लाइन में योगदान नहीं दिया है, उसके वापस लाने के लिए दूत भेजा जा रहा है.

बॉडीगार्ड को राज्य से बाहर ले जाने पर हो चुका है शो कॉज : बॉडीगार्ड को बगैर डीआइजी की अनुमति के ही लोग राज्य से बाहर ले जा रहे हैं. मामले की शिकायत एसपी तक पहले ही पहुंची थी. इसी आलोक में साज्रेट मेजर ने एसपी के आदेश पर संतोष सिंह, देवेंद्र सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह समेत अन्य को शो कॉज किया था. शो कॉज में कहा गया था कि बगैर अनुमति के बॉडीगार्ड राज्य से बाहर ले जाने पर कार्रवाई होगी. पूर्व में देवेंद्र का एक बॉडीगार्ड तो बगैर अधिकारी से छुट्टी लिये ही घर चला गया था. हथियार व गोली देवेंद्र के पास छोड़ दिया था. तीन-चार दिनों बाद छुट्टी से नहीं लौटने पर देवेंद्र ने हथियार पुलिस में जमा करा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें