धनबाद: देह व्यापार के आरोप में हीरापुर एतवारी नगर स्थित मनोज साव के मकान से गिरफ्तार युवती समेत पांच महिलाओं, मकान मालिक और कथित ग्राहक को बुधवार को जेल भेज दिया गया. धनबाद थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे की शिकायत पर दर्ज एफआइआर के अनुसंधानकर्ता डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार बनाये गये हैं.
इनके खिलाफ अनैतिक व्यापार करने का आरोप है. 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कारोबार में किन-किन लोगों की संलिप्ता है. पूछताछ में कारोबार की सरगना महिला ने पुलिस को बताया कि कि वह वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को लाती थी. प्रति ग्राहक लड़िकयों को पांच सौ रुपये देती थी.
पुलिस ने मौके से फरार साबिर व एक अन्य की खोज में कई स्थानों पर छापामारी की है. पुलिस ने बुधवार को महिला थाना में सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं को मिनरल वाटर की बोतलें पहुंचा रहे सुनील व एक अन्य युवक को हिरासत में ली है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. महलाओं को वह कैसे जानता है, किसके कहने पर पर आया था. चर्चा है कि युवक रैकेट से जुड़ा हुआ है. पुलिस जेल भेजी गयी महिलाओं से मिली जानकारी के आधार पर कई संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है.
मोबाइल प्रिंट आउट निकाला जा रहा है. डायरी में उल्लेखित नाम का सत्यापन किया जा रहा है.
डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार ने बताया कि सेक्स रैकेट में शामिल महिला व पुरुषों से पूछताछ व बरामद मोबाइल तथा डायरी में उल्लेखित नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद ही किसी की संलिप्तता के बारे में कुछ कहा जा सकता है. कई बिंदुओं को केंद्रित कर पुलिस छानबीन कर रही है.