27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेसी

धनबाद: नोटबंदी की बरसी पर कांग्रेस की तरफ से धनबाद में आहूत प्रमंडल स्तरीय विरोध सभा की तैयारी तेज हो गयी है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) समर्थक भी शामिल होंगे. इस सभा के बहाने कांग्रेस नेता यहां शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गये हैं. आठ नवंबर को कांग्रेस ने जिला […]

धनबाद: नोटबंदी की बरसी पर कांग्रेस की तरफ से धनबाद में आहूत प्रमंडल स्तरीय विरोध सभा की तैयारी तेज हो गयी है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) समर्थक भी शामिल होंगे. इस सभा के बहाने कांग्रेस नेता यहां शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गये हैं.
आठ नवंबर को कांग्रेस ने जिला परिषद मैदान से सरकार के खिलाफ जुलूस निकालने की घोषणा की है. जुलूस रणधीर वर्मा चौक तक जायेगा. वहां धरना व सभा होगी. सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में धनबाद के अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कोडरमा, गिरिडीह एवं बोकारो जिला से भी पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
नोटबंदी से अर्थव्यवस्था हुई कमजोर : झा
राकोमसं के महामंत्री एके झा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आठ नवंबर के कार्यक्रम में कोयला मजदूर भी शामिल होंगे. कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है. लाखों नौजवान बेरोजगार हो गये हैं. बैंको की हालत खराब है. बहाली बंद हो गयी है. राकोमसं के सभी पदाधिकारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार आठ नवंबर के कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें