बरवाअड्डा : बिरसा मुंडा पार्क में शुक्रवार की दोपहर शादीशुदा प्रेमी को अपनी प्रेमिका के साथ बिरसा मुंडा पार्क में रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ा. उसकी पत्नी ने प्रेमी-प्रेमिका को पार्क में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और चप्पल एवं डंडे से दोनों की जमकर पिटाई की. बरमसिया, धनबाद निवासी रेलवे कर्मी रोहित कुमार राय गोमो स्टेशन में कार्यरत हैं. रोहित का वहीं की एक युवती से विगत एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह बराबर अपनी प्रेमिका को लेकर बिरसा मुंडा पार्क एवं मैथन डैम घूमने जाया करता था. इसकी सूचना रोहित की पत्नी मुस्कान राय को उसके किसी करीबी ने दी थी. इसके बाद से मुस्कान बराबर अपने पति पर नजर रखने लगी.
इसे लेकर पति-पत्नी के बीच घर में भी झगड़ा होते रहता था. शुक्रवार को मुस्कान के एक करीबी ने उसे रोहित के अपनी प्रेमिका के साथ बिरसा मुंडा पार्क में होने की सूचना फोन पर दी. मुस्कान बरमसिया से सीधे बिरसा मुंडा पार्क पहुंची और पति एवं उसकी प्रेमिका की खोज करने लगी. पाया कि दोनों एक झाड़ी में आपत्तिजनक स्थित में हैं. इसके बाद मुस्कान ने दोनों की पिटाई कर दी. सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर थाना ले आयी.