धनबादः धनबाद मंडल कारा से विचाराधीन बंदी राम बिलास तंतुबाई उर्फ तांती (22) गुरुवार की दोपहर बाद भाग निकला. वह मूलत: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अरसा थाना क्षेत्र के बैगन कूदर गांव का रहने वाला है. यहां सिंदरी डोमगढ़की न्यू बस्ती में रहता था. बंदियों की गिनती के दौरान संख्य कम होने पर शाम साढ़े छह बजे इसका खुलासा हुआ.
खोजबीन के बाद बंदी नहीं मिला तो हड़कंप मच गया. कारा अधीक्षक सुधीर चंद्र झा को मामले की सूचना दी गयी. कारा में चारों ओर खोजबीन की गयी लेकिन वह नहीं मिला. कोई बंदी कुछ जानकारी तांती के बारे में नहीं दा पाये. कारा अधीक्षक ने घटना की लिखित जानकारी धनबाद थाना में देकर एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया है. किसी के मंडल कारा से दीवाल फांदकर भागने की यह पहली घटना है.
सिंदरी थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में राम बिलास को नौ अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. राम बिलास को कारा के डी -फोर वार्ड में रखा गया था. दिन में रोज की तरह वार्ड के बाहर बंदियों का हुजूम था. छानबीन में पता चला है कि दिन के एक बजे के बाद वह पूरवी छोर पर खाली टावर से सटे दीवाल फांदकर भागा है. बंदी की चप्पल व कुछ पुराना कपड़ा वहां मिला है. समझा जाता है कि दीवाल फांदकर वह कारा के आवासीय परिसर की ओर कूदा और आराम से अन्य लोगों की तरह चलते बना होगा. टावर खाली रहता है जहां नीचे जगह है जिससे दीवाल पर चढ़कर भागा जा सकता है.
डीएसपी-एसडीएम पहुंचे रात को जेल
धनबादः कैदी फरारी के मामले की खबर मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार व एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव धनबाद मंडल कारा पहुंचे व छानबीन की. बंदियों व कारापाल से पूछताछ की गयी. आशंका है कि दीवार फांदकर या चकमा देकर मजदूरों के साथ भाग निकला है. कारा में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. दर्जनों मजदूर काम करने आते हैं जो शाम को निकलते हैं. धनबाद थानेदार भी रात को जेल पहुंचे थे. वारयलेस से बंदी के भागने की सूचना प्रसारित होने के बाद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सिंदरी पुलिस डोमगढ़ बस्ती भी पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिला.