इस दौरान चार स्थानीय युवक छठ पूजा का चंदा लेने बाजार परिसर पहुंचे. चंदा को लेकर ठेला पर फल बेचने वाले एक व्यवसायी से चारों युवक 251 रुपया चंदा लेने की बात पर अड़ गये. दुकानदार ने 101 रुपये चंदा देने की बात कही. चंदा को लेकर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गयी. खुदरा दुकानदार और युवकों के बीच बहसबाजी होता देख बाजार परिसर के दर्जनों की संख्या में मोटिया मजदूर पहुंचे और दुकानदार के पक्ष से चंदा उगाही कर रहे स्थानीय युवकों को गाल-गलौज करते हुए लाठी, डंडे एवं लात-घूंसे से जम कर पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद चारों युवक जान बचा कर भाग खड़े हुए और घर पहुंच कर गांववालों को घटना की सूचना दी.
आधे घंटे के बाद दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्थानीय युवक कृषि बाजार आ धमके और मोटिया-मजदूरों पर हमला बोल दिया. युवकों ने पिटाई करनेवाले मोटिया मजदूरों को खोज-खोज कर पीटा. देखते ही देखते पूरा बाजार परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे. बरवाअड्डा पुलिस के पहुंचने पर सभी युवक भाग निकले.