7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: ज्वाइंट एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपी ड्राॅफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट, बीसीसीएल की भूमिगत खदानों को आधुनिक बनाने की कवायद

धनबाद : बीसीसीएल की भूमिगत खदानों को लाभप्रद बनाने की कवायद तेज हो गयी है. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी अपनी 23 अंडरग्राउंड माइंस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करेगी, ताकि खदानों से उत्पादन में वृद्धि की जा सके. इन माइंस का सर्वेक्षण कर ज्वाइंट एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी ड्रॉफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट बीसीसीएल प्रबंधन को […]

धनबाद : बीसीसीएल की भूमिगत खदानों को लाभप्रद बनाने की कवायद तेज हो गयी है. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी अपनी 23 अंडरग्राउंड माइंस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करेगी, ताकि खदानों से उत्पादन में वृद्धि की जा सके.

इन माइंस का सर्वेक्षण कर ज्वाइंट एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी ड्रॉफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दी है. एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट का स्टडी कर बीसीसीएल प्रबंधन ने अपना कमेंट ज्वाइंट कमेटी को सौंप दिया है. प्रबंधन की योजना है कि चयनित खदानों से वर्ष 2026 तक सुरक्षित कोयला उत्पादन करने के साथ-साथ सरप्लस मैन पावर का भी सही इस्तेमाल करना है.

सर्वेक्षण का जिम्मा ज्वाइंट कमेटी को : माइंस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए खदानों के सर्वेक्षण का कार्य सीएमपीडीआइएल ने ज्वाइंट-वेंचर में आइआइटी (आइएसएम), पीडब्ल्यूसी व सिंगरेनी कोलियरी लिमिटेड को संयुक्त रूप से सौंपा है. ज्वाइंट कमेटी की रिपोर्ट पर ही चुनी गयी खदानों को हाइटेक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें