धनबाद: महुदा थाना क्षेत्र की रहनेवाली दुष्कर्म पीड़िता को बुधवार को चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति (बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट), धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया. पीड़िता ने अपनी सौतेली मां पर वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने तथा अपने प्रेमी से दुष्कर्म करवाने का गंभीर आरोप लगाया. इस बाबत भाटडीह ओपी में सौतेली मां व पांच अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
पुलिस सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. नाबालिग ल़ड़की ने मां पर पैसे लेकर दूसरों से दुष्कर्म करवाने की बात कही. 17 वर्षीया लड़की ने बताया कि उसकी सौतेली मां का मुहल्ले के ही एक व्यक्ति के साथ गलत संबंध है, जिसे वह जान गयी थी. इस कारण उसकी मां ने अपने प्रेमी से जबरन शारीरिक संबंध बनवाया.
बाद में मुहल्ले के ही पांच लोगों से दुष्कर्म कराया. आरोपियों में सुबल हाड़ी, देव कुमार हाड़ी, शंकर चूड़ा, प्रकाश हाड़ी व नरसिंह हाड़ी शामिल हैं. पीड़िता के अनुसार, पांचों आरोपियों ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बदले उसकी सौतेली मां उनसे पैसे लेती थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.