धनबाद: आइआइटी आइएसएम की फाइनल इयर की एक छात्रा का टिंडर एप पर फर्जी आइडी बना कर उसे बदनाम और परेशान करने की कोशिश की गयी है. छात्रा ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक कार्तिकेय दयाल मुनीडीह प्रोजेक्ट में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है.
Advertisement
आइआइटी छात्रा को परेशान करने में इंजीनियर हिरासत में
धनबाद: आइआइटी आइएसएम की फाइनल इयर की एक छात्रा का टिंडर एप पर फर्जी आइडी बना कर उसे बदनाम और परेशान करने की कोशिश की गयी है. छात्रा ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक कार्तिकेय दयाल मुनीडीह प्रोजेक्ट में सहायक अभियंता के […]
पुलिस ने उसे उसके घर बैंक मोड़ से हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. छात्रा का आरोप है कि 8 अक्तूबर की तड़के चार बजे के करीब उसके व्हाट्स एप पर भद्दे मैसेज आने लगे. मैसेज करने वाले लोगों से बात करने पर मालूम हुआ कि उसका नंबर उन्हें टिंडर एप के जरिये मिला है. टिंडर एप में उसका नंबर नकली फेसबुक प्रोफाइल बना कर डाला गया है. छात्रा ने बताया कि उसके साथ पैसे लेने के लिए एक पेटीएम नंबर भी दिया गया जो आइआइटी आइएसएम के पुराने छात्र कार्तिकेय दयाल का है. छात्रा ने बताया कि कार्तिकेय उससे 2014 से 2016 तक बातचीत करता था. मगर उसके बाद से उससे बातचीत बंद थी.
क्या है टिंडर एप : टिंडर एप एक डैटिंग अप्लीकेशन है जो समान रुचि के लोगों से दोस्ती कराने में मदद करता है. उसमें आपको अपनी जानकारी अपलोड करनी पड़ती है. अगर सामने वाले के पास भी यह एप है और वह भी आपसे दोस्ती करना चाहता है तो आप इस एप के जरिये दोस्ती की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement