धनबाद: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बेल का खेल बंद होना चाहिए. मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद समीक्षा के दौरान सीएम के सचिव ने धनबाद थाना कांड संख्या 167-17 में एक अभियुक्त की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने तथा इस मामले में चार्जशीट नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि समय से चार्जशीट नहीं होने से आरोपियों को लाभ मिल जाता है.
इस तरह का खेल बंद होना चाहिए. अब तीन-तीन आइपीएस वहां पदस्थापित हैं. वरीय अधिकारी सूक्ष्मता से कांडों की समीक्षा करें. जन संवाद में पुलिस से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हो.
श्री वर्णवाल ने जन संवाद के नोडल पदाधिकारी को भी रांची आ कर जन संवाद के लंबित मामलों में जवाब दाखिल करने को कहा. बताया गया कि धनबाद जिला का 360 मामला लंबित है. यहां के नोडल पदाधिकारी एडीएम (आपूर्ति) का कहना था कि इन 360 में से दो सौ मामलों में जवाब दाखिल किया जा चुका है. लेकिन, राज्य स्तरीय नोडल टीम का कहना था कि जवाब नहीं मिला है. इसे दूर कराने को कहा गया. जन संवाद मामले को पूर्ण कराने में धनबाद काफी पीछे चल रहा है.