चोर काउंटर में रखा 20 हजार रुपया भी ले गये थे. चोर सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश किये थे. गैस कटर से तिजोरी का लॉक काटकर घटना को अंजाम दिया. चोरी गये सामान में सोने के हार, अंगूठी, कंगन, झुमका, कानबाली, चांदी के आभूषण शामिल हैं.
Advertisement
अपराध: मैथन मेन गेट स्थित किस्कू मार्केट की घटना, दुकान से पांच लाख के आभूषण की चोरी
मैथन: अज्ञात चोरों ने मां कल्याणी ज्वेलर्स में सोमवार की देर रात सेंधमारी कर करीब पांच लाख के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली. दुकान मैथन ओपी क्षेत्र के मेन गेट स्थित किस्कू मार्केट में है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी की गयी है. […]
मैथन: अज्ञात चोरों ने मां कल्याणी ज्वेलर्स में सोमवार की देर रात सेंधमारी कर करीब पांच लाख के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली. दुकान मैथन ओपी क्षेत्र के मेन गेट स्थित किस्कू मार्केट में है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी की गयी है. जानकारी दुकानदार नरेश वर्मा को दी गयी. श्री वर्मा व परिवार के सदस्य तत्काल दुकान पर पहुंच गये. सूचना पर पुलिस भी गयी. मैथन ओपी प्रभारी पीडी मेहरा ने घटनास्थल का जायजा लिया. पाया कि तिजोरी, आलमीरा, शो-केस का लॉक तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली थी.
चोर काउंटर में रखा 20 हजार रुपया भी ले गये थे. चोर सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश किये थे. गैस कटर से तिजोरी का लॉक काटकर घटना को अंजाम दिया. चोरी गये सामान में सोने के हार, अंगूठी, कंगन, झुमका, कानबाली, चांदी के आभूषण शामिल हैं.
जनता में है आक्रोश :चोरी की घटना के बाद दुकानदारों व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया. टीम ने करीब दो घंटे तक दुकान के अंदर छानबीन की. कई सामान जब्त किये. ओपी प्रभारी श्री मेहरा ने कहा कि छानबीन की जा रही है. जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.
चोरों के लिए बना सेफ जोन : कुछ दिन पूर्व पोस्ट ऑफिस के समीप की एक आभूषण दुकान में चोर दो बार घुसे. चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. यह तीसरी घटना है. घटना से सोना-चांदी दुकानदारों में भय व्याप्त है. हालांकि पहले हुए चोरी मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement