बी-ब्लॉक पूजा समिति अध्यक्ष शशि भूषण सिंह और मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रसाद ने भूलीवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रावण को बुराई का प्रतीक मान कर हर साल जलाया जाता है, लेकिन इस युग के रावण का अंत तभी होगा जब हम अपने अंदर के रावण यानी कि अपने अंदर की बुराई को पूरी तरह नाश करने में सफल होंगे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष समेत सचिव पारसनाथ यादव, पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, संतोष सिंह, रवि शंकर, ललन मिश्रा, रविभूषण सिंह, कुमार संजय, सुमन सिन्हा, कुमार धनंजय, कुमार रंजय, बंटी सिंह आदि शामिल थे.
Advertisement
दशहरा: विजय दशमी के मौके पर अंदर के रावण को मारने का आह्वान, धूम-धड़ाके से जगह-जगह रावण दहन
धनबाद. विजय दशमी के शुभ अवसर पर शनिवार को कई जगहों पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर अपने भीतर की बुराइयों को समाप्त कर अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. धनबाद क्लब में आयोजित समारोह में उपायुक्त ए दोड्डे और यूनियन क्लब में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने […]
धनबाद. विजय दशमी के शुभ अवसर पर शनिवार को कई जगहों पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर अपने भीतर की बुराइयों को समाप्त कर अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. धनबाद क्लब में आयोजित समारोह में उपायुक्त ए दोड्डे और यूनियन क्लब में एसएसपी मनोज रतन चोथे ने रावण का पुतला जलाया.
आतिशबाजी का दिखा अद्भुत नजारा
भूली बी ब्लॉक में 40 फुट के रावण का पुतला दहन किया गया. रावण दहन करने से पूर्व कला निकेतन के कलाकारों ने रामलीला की प्रस्तुति दी. तत्पश्चात राम बने कलाकार ने रावण के पुतले को जलाया. मौके पर आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने के लिए मैदान में हजारों की संख्या में लोग जमा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement