Advertisement
या हसन या हुसैन के नारों से गूंजा कोयलांचल
धनबाद : विभिन्न जगहों से निकले ताजिया को कुछ बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में बैंकमोड़ स्थित करबला में पहुंचाया. अपने-अपने इलाकों में ही खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बता दें कि दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार एक साथ पड़ते देख मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने बैठक कर जुलूस […]
धनबाद : विभिन्न जगहों से निकले ताजिया को कुछ बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में बैंकमोड़ स्थित करबला में पहुंचाया. अपने-अपने इलाकों में ही खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बता दें कि दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार एक साथ पड़ते देख मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने बैठक कर जुलूस नहीं निकालने का निर्णय था. पिछले वर्ष भी पूजा व मुहर्रम एक साथ होने के कारण जुलूस नहीं निकाला गया था.
टिकियापाड़ा में दिखाये करतब : टिकियापाड़ा के अखाड़ा में खिलाड़ियों ने तलवार, भाला, फरसा, लाठी आदि के कई आकर्षक खेल दिखाये. यहां पर सहयोग के लिए पुराना बाजार चेंबर के मो शोहराब, हाजी इकबाल साहब, अजय नारायण लाल, बैंक मोड़ एसआइ मुरली मनोहर सिंह, उपेंद्र सिंह, जामा मसजिद के सचिव जावेद खान, प्रकाश गोयल आदि मौजूद थे.
युवाआें में दिखा उत्साह : बच्चों आैर युवाआें में मुहर्रम को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा गया. इन लोगों ने विभिन्न खेलों का खूब तैयारी की थी. मुहर्रम के अखाड़ा में एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया.
इन इलाकों में भी निकला अखाड़ा : करीमगंज, शमशेर नगर, बाइपास रोड, रहमतगंज, मल्लित गंज, गुलजारबाग, आजाद नगर, भूली आदि इलाकों में अखाड़ा खेला गया. हालांकि खराब मौसम होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन उत्साह में कमी नहीं दिखी.
जगह-जगह पुलिस तैनात : मुहर्रम को लेकर किसी भी तरह की शांति भंग नहीं हो इसको लेकर जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी. गश्ती के लिए इसके लिए अलग से एक-एक टीम बनायी गयी थी. टीम ने रात भर इलाकों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. बैंक मोड़ स्थित करबला में काफी भीड़ पहुंची. काफी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किये गये थे. ट्रैफिक जाम नहीं हो इसकी भी व्यवस्था पुलिस ने कर रखी थी.
पुटकी में निकला ताजिया: पुटकी व आसपास के क्षेत्रो में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पुटकी 13 नंबर, 3 नंबर व मस्जिद मुहल्ला के ताजिया जुलूस ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. जुलूस में सियालगुदरी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी, शाहरुख खान ,हातिम अंसारी, असलम खान, मुर्तजा अंसारी, मकसूद आलम, डब्लू अंसारी, कैश आलम, सरवर आजम, कलाम मुस्तफा, महबूब आलम, नागेंद्र शुक्ला, रामप्रसाद शर्मा, महेंद्र वर्णवाल, पंकज वर्णवाल, मो निसार आदि शामिल थे.
बरवाअड्डा में निकला जुलूस : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो, पंजनिया, काड़ालागा, कुलबेड़ा, संभारी, चरकपत्थर, मुर्राडीह, सुसनीलेवा, कुर्मीडीह, शिमलाटांड़, नगरकियारी, मयुर नाचना, नवाटांड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का अखाड़ा निकाला गया. मुहर्रम कमेटियों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये.
वासेपुर में तिरंगा के साथ निकला अखाड़ा, डीएसपी ने खेली लाठी
वासेपुर के आरा मोड़ के अखाड़ा में खिलाड़ियों ने तिरंगा झंडा के साथ कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान राष्ट्रीय गान ‘जण, गण, मन…’ गाये गये. डीएसपी नवल शर्मा ने प्रो परवेज अख्तर के साथ लाठी खेली. भूली व बैंक मोड़ पुलिस यहां तैनात थी. आयोजन को सफल बनाने में पार्षद निसार आलम, इजाज अली, हाजी सुहैल साहब, साजिद अनवर साहब, इजाज अहमद साहब, नौशाद खान, नौशाद आलम आदि का सराहनीय योगदान रहा.
केंदुआ में निकला 70 फीट ऊंचा ताजिया
केंदुआ. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंदुआ 4 नंबर में बीएनआर, अलकुसा, 5 नंबर गोंदूडीह, हाजरा बस्ती, केंदुआ बाजार से अखाड़ा रविवार की सुबह पहुंचा. केंदुआ 4 नंबर में लगभग पौने दो लाख की लागत से 70 फीट ऊंचा आकर्षक ताजिया स्थानीय कारीगरों ने चार दिनों तक रात दिन एक कर तैयार किया. स्थानीय कौमी पंचायत अंजुमन फैजल इस्लाम कमेटी की मानें तो केंदुआ 4 नंबर में बनाया गया ताजिया अपने आप में अनोखा है. अखाड़े में खिलाड़ियों ने अपने -अपने करतब दिखाये. संध्या में भी अखाड़े के लोग जुलूस की शक्ल में बाजे-गाजे के साथ अपने करतब दिखाते हुए केंदुआ बाजार, केंदुआ पुल होते हुए गोधर स्थित वाटर बोर्ड कर्बला पहुंचे. पूरी व्यवस्था व जुलूस को व्यवस्थित ढंग से कर्बला तक ले जाने में केंदुआडीह पुलिस, सदर मो. कलाम, मुन्ना, हाजी गुलाम ख्वाजा, मनौवर हुसैन, मंटु सहारा, हसन रिजवी, तबारक, राजन कुरैशी, गाजी बाबा, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि गोविंद राउत आदि का सक्रिय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement