फार्म हाउस के पास चार दिनों से 11 हजार वोल्ट का तार गिरा पड़ा था. ठनका गिरने बिजली तार में करंट दौड़ गयी और इसकी चपेट में दोनों आ गये. दोनों को इलाज के लिए नर्सिंग होम लाया गया. जहां बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बैजनाथ महतो मजदूरी कर अपने परिवार चलाता था. पत्नी मिथिला देवी, पुत्र रमेश महतो व पुत्री विनिता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो व नरेश महतो, पूर्व मुखिया नरेश महतो, महादेव महतो, रिंकू महतो घटनास्थल पहुंचे और मृतक परिजन को मुआवजा देने की मांग की. राजगंज पुलिस को भी सूचना दी गयी. बाघमारा के प्रभारी सीओ प्रमेश कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचकर सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दिया. आरोप है कि विभाग तार हटा लेता तो यह घटना नहीं होती.