Advertisement
श्रमिक नगरी में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, मुस्लिम ने दुर्गापूजा, हिंदू ने शुरू कराया मुहर्रम
धनबाद : श्रमिक नगरी भूली की दुर्गापूजा छह दशकों से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रही है. यहां सबसे दुर्गापूजा मो. फैज नामक एक मुस्लिम अधिकारी ने शुरू करायी थी, वहीं मुहर्रम का आयोजन सुधीर कुमार मुखर्जी नामक एक हिंदू परिवार ने शुरू कराया था. तब से अब तक भूली में सांप्रदायिक सौहार्द कायम […]
धनबाद : श्रमिक नगरी भूली की दुर्गापूजा छह दशकों से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रही है. यहां सबसे दुर्गापूजा मो. फैज नामक एक मुस्लिम अधिकारी ने शुरू करायी थी, वहीं मुहर्रम का आयोजन सुधीर कुमार मुखर्जी नामक एक हिंदू परिवार ने शुरू कराया था. तब से अब तक भूली में सांप्रदायिक सौहार्द कायम है. पूजा के कुछ वर्ष बाद मो. फैज दूसरी जगह चले गये थे. वहीं स्व. सुधीर मुखर्जी के पुत्र चंदन मुखर्जी ए ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह बीसीसीएल (तेतुलमारी) में कार्यरत हैं. हालांकि अब फैज के परिवार को कोई यहां नहीं है.
वर्तमान में भी पूजा समिति में कई मुस्लिम : डी ब्लॉक में सबसे पहले पूजा के लिए दान मुस्लिम परिवार ही करता है. इसके बाद पूजा के लिए दूसरे समुदाय से चंदा शुरू करते हैं. वर्तमान में भूली में कई पूजा कमेटियों में मुस्लिम सदस्य सक्रिय योगदान देते हैं. ए ब्लॉक, इ ब्लॉक सेक्टर पांच, डी ब्लॉक में मुस्लिम समुदाय के युवा योगदान दे रहे हैं.
मो फैज व सुधीर मुखर्जी ने समाज को किया एकजुट
बताया जाता है कि भूली टाउनशिप वर्ष 1948-49 में अस्तित्व में आया. तब इसकी देखरेख के लिए मो. फैज नामक अधिकारी यहां आये थे. उन्होंने देखा कि दुर्गा पूजा मनाने के लिए यहां कोई जगह नहीं थी. इसके बाद उन्होंने कई हिंदू परिवारों को एकजुट किया और वर्ष 1949 में पहली पूजा ए ब्लॉक में शुरू करायी. मो. फैज की उदारता को देख इसके कुछ वर्षों बाद तेतुलमारी कोलियरी में भविष्य निधि प्रभारी सुधीर कुमार मुखर्जी आगे आये. उन्होंने मुस्लिम भाइयों को एकजुट कर मुहर्रम का आयोजन कराया. उन्होंने परचम के लिए अपने हाथों से बांस व अन्य सामान दिये. इसी से मुहर्रम का पहला परचम लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement