Advertisement
दूधमुहे के साथ कुएं में कूदी मां, बच्चे की मौत
फुलारीटांड़/बरोरा: बरोरा थाना क्षेत्र के टुंडू स्थित बसमसिया बस्ती निवासी साधु राय की पत्नी यशोदा देवी ने सोमवार को पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इससे कुएं में ही बच्चे की मौत हो गयी, जबकि स्थानीय लोगों के प्रयास से महिला को बचा लिया […]
फुलारीटांड़/बरोरा: बरोरा थाना क्षेत्र के टुंडू स्थित बसमसिया बस्ती निवासी साधु राय की पत्नी यशोदा देवी ने सोमवार को पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इससे कुएं में ही बच्चे की मौत हो गयी, जबकि स्थानीय लोगों के प्रयास से महिला को बचा लिया गया.
यह है मामला : दैनिक मजदूर साधु राय की पत्नी यशोदा देवी (22) पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद से ग्रस्त थी. संभवत: उसने सोचा कि मात्र डेढ़ वर्षीय बेटा बच्चा ऋषि कुमार के साथ जान दे देंगे, ताकि बच्चे को बाद में परेशानी नहीं हो. इसी ख्याल से उसने अपने बच्चे के साथ लेकर बगल के कुएं में छलांग लगा दी. उसके बाद चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुटे और रस्सी के सहारे महिला को बाहर निकाला. बाहर निकलते ही महिला वहां से भाग गयी. इधर, ग्रामीणों ने झालर से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बच्चे के शव को बाहर निकाला.
लोगों के डर से भाग गयी
परिजनों ने मामले की जानकारी हेटनगर निमियाघाट उसके मायके को दी. इधर काफी काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने महिला को मालकेरा से बरामद कर बरमसिया लाया. यशोदा देवी ने आकर पुलिस को बताया कि वह अपने दुधमुहे बच्चे के साथ कुआं में पानी भरने गयी थी, जहां पैर फिसल जाने से गिर गयी. बच्चे के साथ अनहोनी होने के कारण डर के कारण मौके से भाग गयी. पूछताछ के बाद बरोरा पुलिस वापस लौट गयी.
आग्रह पर नहीं कराया गया पोस्टमार्टम
इस संबंध में बरोरा थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि विवाद के कारण महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. बच्चे की मौत हो गयी है, हालांकि सभी ने इसे दुर्घटना बताया है. पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिखित आवेदन पर बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया. पीड़िता के बयान की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement