17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया : इएंडएम के 32 अधिकारी बने जीएम

धनबाद. कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों में पदस्थ इ एंड एम विभाग के 32 अधिकारियों को महाप्रबंधक बनाया गया है. एक बीसीसीएल, आठ सीसीएल व चार इसीएल के मुख्य प्रबंधक (इ एंड एम) को इ-7 से इ-8 ग्रेड में पदोन्नति देकर महाप्रबंधक बनाया गया है. विभागीय व विजिलेंस क्लियरेंस के बाद ही पदोन्नति लागू […]

धनबाद. कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों में पदस्थ इ एंड एम विभाग के 32 अधिकारियों को महाप्रबंधक बनाया गया है. एक बीसीसीएल, आठ सीसीएल व चार इसीएल के मुख्य प्रबंधक (इ एंड एम) को इ-7 से इ-8 ग्रेड में पदोन्नति देकर महाप्रबंधक बनाया गया है. विभागीय व विजिलेंस क्लियरेंस के बाद ही पदोन्नति लागू होगी.
ओम प्रकाश उपाध्याय बने जीएम : पदोन्नति पाने वालों में बीसीसीएल के ओम प्रकाश उपाध्याय, सीसीएल से एमडी मुस्तकीम अंसारी, विमल कुमार सिंह, डीसी त्रिपाठी, आरएस सिंह, पीके दत्ता, निर्मलेंदु राय, बीसी मिश्रा व आलोक कुमार, वहीं इसीएल से महेश चंद्र झा, रमेश प्रसाद, उदयकांत ठाकुर व एसके त्यागी आदि शामिल हैं.
बीसीसीएल : डॉ अरुण अग्रवाल का तबादला : कोल इंडिया प्रबंधन ने विभिन्न संभाग व कंपनियों में पदस्थ 24 अधिकारियों का तबादला एक कंपनी से दूसरी कंपनी में कर दिया है. इस आलोक में महाप्रबंधक (कार्मिक) तृप्ति पराग शॉ के हस्ताक्षर से सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है.
किस का कहां तबादला : केंद्रीय अस्पताल में पदस्थ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण अग्रवाल का तबादला एमसीएल, मुख्य प्रबंधक (एम एंड एस) निलय प्रकाश का आइआइसीएम, उप प्रबंधक (सीपी) रौशन कुमार का सीसीएल, सहायक प्रबंधक (एमएम) नदीम खान का तबादला कोल इंडिया मुख्यालय कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें