स्वच्छता अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए सड़क पर उतरा जिला प्रशासन
Advertisement
जिला के साहब सफाई करने निकले, आप कब पकड़ोगे झाड़ू
स्वच्छता अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए सड़क पर उतरा जिला प्रशासन धनबाद : सरकार के स्वच्छता अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन सड़क पर उतरा. खुद डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, डीडीसी कुलदीप चौधरी व कमांडेंट ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क […]
धनबाद : सरकार के स्वच्छता अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन सड़क पर उतरा. खुद डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, डीडीसी कुलदीप चौधरी व कमांडेंट ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई की. श्रमिक चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली. उपायुक्त ने मौके पर कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सबकी जवाबदेही है.
इसके लिए सभी को आगे आना होगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तीन साल पूरे होने पर स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. अभियान में सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार, प्रकाश साव, संतोष कुमार सहित निगम के सफाई कर्मी शामिल थे.
30 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का तीन साल पूरा हो गया है. इस उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में 30 सितंबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement