11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय में अचेत हुईं सिविल सर्जन

धनबाद : सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का बुधवार की शाम पांच बजे के लगभग कचहरी रोड स्थित अपने कार्यालय में अचेत हो गयीं. आनन-फानन में ऑफिस के कर्मचारी उन्हें पीएमसीएच ले गये. चिकित्सकों ने उन्हें सर्जिकल आइसीयू में भरती कराया. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने जांच के बाद स्थिति को खतरे से बाहर […]

धनबाद : सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का बुधवार की शाम पांच बजे के लगभग कचहरी रोड स्थित अपने कार्यालय में अचेत हो गयीं. आनन-फानन में ऑफिस के कर्मचारी उन्हें पीएमसीएच ले गये. चिकित्सकों ने उन्हें सर्जिकल आइसीयू में भरती कराया. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने जांच के बाद स्थिति को खतरे से बाहर बताया है. इलाज कर रहे डॉ बिपिन सिन्हा के अनुसार किसी दवा का रिएक्शन हो गया था. सीएस अब ठीक हैं.
खुद दवा खरीद कर खायी थीं: सीएस के पेट में हल्का दर्द था. उन्होंने लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक मेडिकल हॉल से दवा लेकर खायी. इसके बाद घर चली गयी. कुछ देर बाद वह ऑफिस के लिए निकली. दर्द कम नहीं होने के कारण उसी मेडिकल हॉल से उन्होंने एक और दवा लेकर खा गयी. इसके बाद कार्यालय में आकर काम करने लगी. थोड़ी ही देर में शरीर में खुजली होने लगी, वह अचेत हो गयीं.
पीएमसीएच में नहीं मिली दवा: पीएमसीएच में सिविल सर्जन को देखने के बाद चिकित्सकों ने दवा लिख दी. लेकिन इमरजेंसी में दवा नहीं थी. इस कारण सीएस कार्यालय का एक कर्मी बाहर से दवा लेकर आया. दवा खाने के बाद तबीयत में सुधार देखने को मिला. निगरानी के लिए यहां चिकित्सक व कर्मी की तैनाती की गयी है.
निजी अस्पताल जाने से इनकार : अचेत होने के बाद सीएस के चेहरे पर पानी छिड़का गया. कुछ कर्मियों ने जब निकट के निजी अस्पताल ले जाने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया और पीएमसीएच ले चलने का आग्रह किया. जबकि पीएमसीएच की दूरी उनके दफ्तर से दूर है. निजी अस्पताल निकट में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें