10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली समस्या: लोगों ने डीवीसी ग्रिड में किया हंगामा, सब-स्टेशन के गेट को तोड़ा कुमारधुबी में ब्लैक आउट, गुस्सा फूटा

चिरकुंडा: मंगलवार को बगान धौड़ा स्थित झारखंड बिजली बोर्ड के आपूर्ति केंद्र व तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित डीवीसी के ग्रिड में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बगान धौड़ा स्थित पावर सब स्टेशन के मुख्य गेट को तोड़ दिया. हंगामा के लगभग आधा घंटा बाद कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का संभालने का […]

चिरकुंडा: मंगलवार को बगान धौड़ा स्थित झारखंड बिजली बोर्ड के आपूर्ति केंद्र व तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित डीवीसी के ग्रिड में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बगान धौड़ा स्थित पावर सब स्टेशन के मुख्य गेट को तोड़ दिया. हंगामा के लगभग आधा घंटा बाद कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का संभालने का प्रयास जुट गयी. बिजली नहीं रहने से लोग काफी गुस्से में हैं.

वहीं डीवीसी ग्रिड में भी पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. हंगामा के कारण आपूर्ति केंद्र के कर्मी केंद्र छोड़कर भाग गये हैं. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति ठप है. देर रात तक बिजली आने की स्थिति नहीं है. कुमारधुबी ग्रिड के डीवीसी अधिकारियों का कहना है कि झारखंड बिजली बोर्ड की गलती का परिणाम है कि डीवीसी का सिस्टम डैमेज हो रहा है. झारखंड बोर्ड के अधिकारी इसे दूर नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा डीवीसी को उठाना पड़ रहा है.

मंगलवार शाम चार बजे के आसपास डीवीसी का तार टूटकर गिर गया था और पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. डीवीसी द्वारा लगभग रात साढ़े आठ बजे इसकी मरम्मत कर बिजली बहाल कर दी गयी. कुछ देर बाद झारखंड बोर्ड के बागान धौड़ा स्थित सब स्टेशन में खराबी आने से पुनः डीवीसी का सिस्टम खराब हो गया और बिजली कट गयी. इधर झारखंड बोर्ड के अधिकारी कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने की स्थिति में नहीं हैं. देर रात तक भी बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकेगी या नहीं यह न तो डीवीसी अधिकारी बता पा रहे हैं और न झारखंड बोर्ड के अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें