छूट देने के बावजूद व्यवसायी न तो इनवॉइस काट रहे हैं और न ही जीएसटी नंबर ले रहे हैं. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. अन्वेषण ब्यूरो के साथ अंचल की टीम जांच के लिए निकलेगी. जो व्यवसायी सालाना 20 लाख का कारोबार करते हैं और जीएसटी नंबर नहीं लिया है, उन पर कार्रवाई होगी. इनवाॅइस नहीं काटनेवाले व्यवसायियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. बैठक में धनबाद से वाणिज्यकर संयुक्त आयुक्त विजय कुमार दुबे, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने भाग लिया.
Advertisement
जीएसटी : व्यवसायियों का हनीमून पीरियड खत्म, अब की जायेगी जांच
धनबाद. राज्यस्तरीय जीएसटी सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को रांची में हुई. इसमें जीएसटी की समीक्षा की गयी. माल की बिक्री पर इनवॉइस नहीं काटने व जीएसटी नंबर नहीं लेने का मामला उठा. वाणिज्यकर के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि व्यवसायियों का दो माह का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है. छूट देने […]
धनबाद. राज्यस्तरीय जीएसटी सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को रांची में हुई. इसमें जीएसटी की समीक्षा की गयी. माल की बिक्री पर इनवॉइस नहीं काटने व जीएसटी नंबर नहीं लेने का मामला उठा. वाणिज्यकर के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि व्यवसायियों का दो माह का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है.
दुकानदारों को करना होगा टैक्स का डिसप्ले, अन्यथा होगी कार्रवाई
श्री खंडेलवाल ने कहा कि अब दुकानदारों को डिसप्ले बोर्ड लगाना होगा. इसमें जीएसटी नंबर, फर्म का नाम व चलंत पांच वस्तु के नाम का टैक्स अंकित करना होगा. जो दुकानदार डिसप्ले नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
रेलवे पार्सल पर नजर रखेंगे वाणिज्यकर पदाधिकारी
बैठक में रेलवे से दो नंबर का माल आने का मामला उठा. श्री खंडेलवाल ने वाणिज्यकर पदाधिकारियों को पार्सल की नियमित जांच का आदेश दिया. पार्सल से निकलनेवाली एक-एक गाड़ी की अब जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement