पुटकी : थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेंद-कतरास मार्ग के करकेंद मोड़ स्थित श्याम मार्केट के जनरल स्टोर और घर में गुरुवार की रात चोरों ने नगदी, जेवरात समेत लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जनरल स्टोर के मालिक घनश्याम नारनोली ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर दुकान के ऊपर अपने घर चला गया.
शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे जब उठा तो देखा कि दुकान की चाबी और मोबाइल वहां नही हैं, जहां प्रत्येक दिन रखता था. जब नीचे जाकर देखा तो दुकान खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था. गल्ले में रखे करीब 18 हजार रुपये और कुछ दुकान की महंगा सामान गायब था. तब तक पत्नी घर की अालमारी भी खुली होने की बात कहते हुए नीचे आयी.
जाकर देखा तो अलमारी में रखा नगद 30 से 40 हजार नगद समेत चार सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन गायब थी. जबकि अालमारी में रखे सोने के पानी चढ़े जेवरों को हाथ तक नहीं लगाया था. चोरों ने टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन और पेंट के पैकेट से ढाई सौ रुपये नगद ले गये. इधर घटना की सूचना पर पुटकी पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की.