जैसा कि बताया जा रहा है बैठक में बीएमएस का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा. क्योंकि इसके कोल फेडरेशन अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार से नागपुर में शुरू हुई है.
Advertisement
जेबीसीसीआइ-10 : वेज ड्राफ्ट कमेटी की बैठक आज, बीएमएस नहीं होगा शामिल
धनबाद. कोयला मजदूरों के दसवें वेतन समझौता को लेकर गठित वेज ड्राफ्ट सब कमेटी की दो दिवसीय बैठक रांची के सीएमपीडीआइ में मंगलवार से शुरू होगी. कमेटी में चार यूनियन के चार प्रतिनिधि और प्रबंधन के अधिकारी शामिल हैं. कल की बैठक में प्रबंधन द्वारा तैयार किए गए वेज ड्राफ्ट पर चर्चा होगी. जैसा कि […]
धनबाद. कोयला मजदूरों के दसवें वेतन समझौता को लेकर गठित वेज ड्राफ्ट सब कमेटी की दो दिवसीय बैठक रांची के सीएमपीडीआइ में मंगलवार से शुरू होगी. कमेटी में चार यूनियन के चार प्रतिनिधि और प्रबंधन के अधिकारी शामिल हैं. कल की बैठक में प्रबंधन द्वारा तैयार किए गए वेज ड्राफ्ट पर चर्चा होगी.
क्या है ड्राफ्ट में : वेज ड्राफ्ट के अनुसार कैटेगरी वन के मजदूरों को कम से कम यानी मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) 4899.04 रुपया प्रति माह और 188.42 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से लाभ होगा. अब कैटेगरी वन कोयला मजदूर को 29394.23 रुपया प्रतिमाह वेतन मिलेगा. वाहन भत्ता, नर्सिंग, आदि भत्ते अभी तय नहीं हुआ हैं. एलटीसी, एलएलटीसी पर फैसला वेज सब कमेटी की बैठक में होगा. पहले पेंशन मद में एक जुलाई 2016 से 7 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय हुआ था, लेकिन ड्राफ्ट के मुताबिक अब सितंबर 2017 से कटौती होगी. सबसे बड़ी बात यह कि आश्रितों के नियोजन का फैसला कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement