सूत्रों का कहना है कि अगर सरकर ने कोल मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी को चेयरमैन नहीं बनाया तो आर आर मिश्रा ही नये चेयरमैन के चयन होने तक प्रभारी चेयरमैन बन सकते हैं. फ़िलहाल श्री मिश्रा कोल इंडिया के डीपी के प्रभार में भी हैं.
Advertisement
आर आर मिश्रा होंगे कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन!
धनबाद: कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन सुतीर्थ भट्टचार्य 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. नये चेयरमैन का चयन नहीं हो सका है. चर्चा है कि वेस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लि. (डब्ल्यूसीएल) के सीएमडी राजीव रंजन मिश्रा कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन की रेस में सबसे आगे हैं. सूत्रों का कहना है कि अगर सरकर ने […]
धनबाद: कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन सुतीर्थ भट्टचार्य 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. नये चेयरमैन का चयन नहीं हो सका है. चर्चा है कि वेस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लि. (डब्ल्यूसीएल) के सीएमडी राजीव रंजन मिश्रा कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन की रेस में सबसे आगे हैं.
किसी का भी नहीं हो सका था चयन : पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने कोल इंडिया के चेयरमैन के लिए 16 जून 2017 को साक्षात्कार का आयोजन किया था, जिसमें कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल, और सीएमपीडीआइएल के सीएमडी सहित पांच लोगों ने भाग लिया था. पर चयन बोर्ड ने किसी को भी इस पद के लायक नहीं मानते हुए किसी का भी चयन नहीं किया. कोल इंडिया का चेयरमैन कौन बनेगा अब यह केंद्र सरकार को तय करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement