19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने यूपी में पंकज के घर चिपकाया इश्तहार

धनबाद: सरायढेला पुलिस नीरज सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार यूपी के वांछित इनामी अपराधी पंकज सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. थाना प्रभारी सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी पुलिस बल के साथ पंकज के यूपी सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना अंतर्गत बुधापुर गांव स्थित घर पर पहुंचे और इश्तहार चिपकाया. पुलिस अब धनबाद […]

धनबाद: सरायढेला पुलिस नीरज सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार यूपी के वांछित इनामी अपराधी पंकज सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. थाना प्रभारी सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी पुलिस बल के साथ पंकज के यूपी सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना अंतर्गत बुधापुर गांव स्थित घर पर पहुंचे और इश्तहार चिपकाया. पुलिस अब धनबाद कोर्ट में इश्तेहार वापस कर कुर्की की अर्जी देगी. पंकज ने ही रिंकू समेत अन्य अपराधियों के माध्यम से नीरज हत्याकांड के शूटरों को हायर किया था.
अमन, चंदन, कुर्बान अली, शिबू को लाखों रुपये देने की बात कह धनबाद लाया था. नीरज की हत्या करने पर शूटरों को पांच लाख से 25 लाख रुपये तक देने की बात कही गयी थी. हत्या के बााद शूटरों को लाख रुपये तक भी नहीं दिये गये हैं. चारों शूटर पुलिस गिरफ्त हैं और न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल दिया गया है. हत्याकांड में विधायक संजीव सिंह, पिंटू सिंह, धनजी सिंह, संजय सिंह व डबलू मिश्रा भी जेल में है. विधायक होटवार जेल में तथा सभी अन्य आरोपी धनबाद जेल में बंद हैं.
कुर्बान, शिबू, चंदन का अापराधिक इतिहास मिला
पुलिस नीरज हत्याकांड में जेल में बंद शूटर कुर्बान अली, शिब उर्फ सागर सिंह व चंदन उर्फ सतीश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. सरायढेला थानेदार यूपी पुलिस से तीनों का आपराधिक इतिहास लेकर लौटी है. तीनों के खिलाफ कितने मामले किस धारा के अंतर्गत जब्त हैं. कितने में आरोप पत्र दाखिल है. संबंधित केस का कोर्ट में क्या स्थिति आदि विस्तृत जानकारी लेकर पुलिस लौटी है. अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट में अापराधिक इतिहास देना जरूरी होता है. नीरज हत्याकांड में पुलिस जून माह में ही विधायक संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह, धनजी सिंह, संजय सिंह, डबलू मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें