श्री महतो ने महिला उत्पीड़न एवं भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया. अधिवेशन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का सदस्यों ने भरपूर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संघ के चेयरमैन तेजब्रत सिन्हा, अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, सलाहकार समिति अध्यक्ष बबलू पांडेय, उपाध्यक्ष मंटु सिंह, महासचिव विशाल वर्मा, सचिव अमित अग्रवाल,, कोषाध्यक्ष महादेव मंडल, सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साव, संरक्षक गुणा दा, प्रवक्ता पंचम शर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
संगठित होकर काम करें लाइट एंड डीजे डेकोरेटर्स के सदस्य
धनबाद. धनबाद जिला विद्युत, साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. संघ द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक अरुप चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में संगठन […]
धनबाद. धनबाद जिला विद्युत, साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. संघ द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक अरुप चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में संगठन की एकता पर बल दिया. उन्होंने संघ के सभी सदस्यों से संगठित होकर काम का आह्वान किया. विधायक ढुलू महतो और राज सिन्हा ने संघ के कार्यों की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement