27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र बना समाहरणालय जिप अध्यक्ष व उनके पूर्व पीए में हाथापाई

धनबाद : उपायुक्त कार्यालय सोमवार को रणक्षेत्र बन गया. करीब एक घंटे तक यहां पाॅलिटिकल ड्रामा चलता रहा. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई की पिटाई कर दी गयी. जिप अध्यक्ष एवं उनके पूर्व पीएस सह पड़ोसी गौतम दशौंधी के बीच मारपीट हो गयी. इससे पहले क्षुब्ध जिप अध्यक्ष ने केरोसिन छिड़क कर अात्मदाह का […]

धनबाद : उपायुक्त कार्यालय सोमवार को रणक्षेत्र बन गया. करीब एक घंटे तक यहां पाॅलिटिकल ड्रामा चलता रहा. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई की पिटाई कर दी गयी. जिप अध्यक्ष एवं उनके पूर्व पीएस सह पड़ोसी गौतम दशौंधी के बीच मारपीट हो गयी. इससे पहले क्षुब्ध जिप अध्यक्ष ने केरोसिन छिड़क कर अात्मदाह का प्रयास किया. बाद में उन्हें किसी तरह समझा-बुझा कर समाहरणालय से पुलिस सुरक्षा में बाहर भेजा गया.

क्या है पूरा मामला : जिला परिषद अध्यक्ष जिले के केलियोसल प्रखंड की पाथरकुअां पंचायत में एक पोषण सखी की बहाली का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. कई बार उन्होंने प्रखंड एवं जिला स्तर पर इसकी शिकायत की. प्रखंड एवं जिला स्तर से इसकी जांच भी हो चुकी है. हर जांच में चयनित पोषण सखी का चयन सही पाया गया. सोमवार को दोपहर बाद जिप अध्यक्ष अपने चंद समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे. यहां पोर्टिको में खड़ी उपायुक्त के सरकारी वाहन के बगल में केरोसिन का बोतल ले कर जमीन पर बैठ गये.
कहा कि उनकी बातों पर कार्रवई नहीं होती. एेसे में जिप अध्यक्ष रहने का कोई मतलब नहीं. केरोसिन छिड़क कर अात्मदाह कर लेंगे. तब तक वहां मौजूद पुलिस बलों ने उन्हें पकड़ लिया. केरोसिन का बोतल भी हटा दिया. हल्ला सुन कर कई वरीय अधिकारी बाहर निकले व जिप अध्यक्ष को प्रथम तल स्थित डीसी के चेंबर में ले गये.
कोयला चोर कहने पर बिगड़ा मामला : जैसे ही रोबिन गोराई उपर पहुंचे. वहां मौजूद पोषण सखी के पति गौतम दशौंधी ने कहा कि पांच बार उनकी पत्नी के चयन की जांच हो चुकी है. एक कोयला चोर के कहने पर उन्हें व उनके परिवार को बार-बार परेशान किया जा रहा है. इतना सुनते ही जिप अध्यक्ष अपना अापा खो बैठे. उन्होंने दशौंधी पर हाथ चला दिया.
जवाब में दशौंधी ने भी हाथ चला दिया. दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. अधिकारियों के बाॅडीगार्ड ने दोनों को छुड़ाया. दशौंधी लगातार कह रहा था कि जेल चले जायेंगे, अात्महत्या कर लेंगे. लेकिन, झुकेंगे नहीं. जिप अध्यक्ष भी देख लेने की धमकी दे रहे थे.
जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई ने किया अात्मदाह का प्रयास
जबसे जिला परिषद अध्यक्ष बने हैं, कई बार कई मामलों में डीसी से शिकायत की. कोई कार्रवाई नहीं होती. आज डीसी कार्यालय में ही आत्मदाह करने व जिप अध्यक्ष का प्रमाण-पत्र जलाने आये थे. गलत तरीके से पोषण सखी का चयन हुआ है. अधिकारी उसे बचा रहे हैं.
रोबिन चंद्र गोरांई, अध्यक्ष, जिप.
जिप अध्यक्ष की शिकायत पर पाथरकुआं में पोषण सखी बहाली की तीन बार प्रशासनिक जांच हो चुकी है. हर जांच में उसका चयन सही पाया गया. खतियान निकाला गया. कोई गड़बड़ी नहीं मिली. आज की घटना दु:खद है. पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए कहा गया है.
ए दोड्डे, डीसी, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें