27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल मुगमा: वर्कशॉप का ग्रिल तोड़ चोरी की घटना को अंजाम, पांच लाख की सामग्री चुरायी

मुगमा. चोर वर्कशॉप में पीछे की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद चोरों ने इएंडएम सेक्शन की खिड़की का ग्रिल काट कर प्रवेश किया. सीएलटी व पीटी सेक्शन, सहित अन्य सेक्शन में रखे सामान की चोरी आराम से की. चोरों ने 150 फुट केबल, पांच-छह पीस ओल्ड एल्युमिनियम हौजिंग चोरी कर ले गये. […]

मुगमा. चोर वर्कशॉप में पीछे की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद चोरों ने इएंडएम सेक्शन की खिड़की का ग्रिल काट कर प्रवेश किया. सीएलटी व पीटी सेक्शन, सहित अन्य सेक्शन में रखे सामान की चोरी आराम से की. चोरों ने 150 फुट केबल, पांच-छह पीस ओल्ड एल्युमिनियम हौजिंग चोरी कर ले गये. कर्मियों ने बताया कि हौजिंग का वजन 40-45 किलो होता है. नये हौजिंग की कीमत लगभग एक लाख रुपया है. छोटे-बड़े सामान मिलाकर पांच लाख से अधिक की चोरी हुई है.

क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में जीएम अभिजीत साह ने कहा कि वर्कशॉप में चोरी की जांच की जा रही है. न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी. चोरी की शिकायत निरसा पुलिस से की गयी है. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

कई बार हो चुकी है चोरी

कर्मियों ने कहा कि यहां कई बार चोरी हो चुकी है. कुछ माह पूर्व भी चोरी हुई थी, लेकिन सामान वर्कशॉप के समीप ही बरामद हुआ था. चर्चा है कि चोर वाहन के बिना सामान नहीं ले गये होंगे. बताया जाता है कि मुगमा के अासपास लोहा गोदाम खुला हुआ है. यहां कचरा की आड़ में चोरी का लोहा लिया जाता है. गोदाम के पास लोहा चोरों का जमावड़ा लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें