कहा कि हमारी ख्याति अपनी अच्छाइयों व सद्गुणों से बनती है, न कि धन से. विद्यार्थी को विनम्र और विवेकशील बन कर मन से पढ़ाई करनी चाहिए. ऐसा कर अपने जीवन में कुछ नहीं से सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं प्राचार्य व क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी प्रबंधन सक्रियता से शिक्षा जगत में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहा है. समय के साथ प्राचार्यों व शिक्षकों को नियमित मार्गदर्शन देकर अपडेट करने की कोशिश की जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य भर से सभी विषयों के शिक्षकों (मास्टर ट्रेनर) ने भाग लिया. अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.