वहीं कुइयां कोलियरी दुर्गा पूजा कमेटी का भी सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया. उसमें अध्यक्ष कुइया पीओ बीके झा, उपाध्यक्ष प्रबंधक अरुण कुमार, सचिव निताई माजी, उपसचिव कैलाश सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश दास व सरंक्षक प्रह्लाद महतो चुने गये. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि 42 वर्ष से दुर्गा पूजा हो रही है.
इस वर्ष दुर्गा पूजा ऐतिहासिक व दर्शनीय साज-सज्जा के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा. साथ ही, सार्वजनिक रूप से खर्च का ब्योरा मज़दूरों को दिया जायेगा. मौके पर अभियंता सौरव कुमार, ललन सिंह, आरएन प्रसाद, देवरंजन दास, भोला सिंह, विजय महतो, बिनोद प्रजापति, सुजीत सिंह, सूर्यनाथ, चुन्नू रजवार, आह्लाद महतो, लव कुमार, प्रदीप, प्रमोद, सुभाष महतो आदि थे.