7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाडा के जल दर अध्यादेश को सरकार से मिला अनुमोदन

धनबाद : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार का चिर प्रतीक्षित जल दर प्रस्ताव का अनुमोदन विधानसभा में शनिवार को मिल गया. दो माह पहले विधानसभा में अध्यादेश जारी हुआ था. इसके बाद सरकार नयी दर की अधिसूचना जारी करेगी. यह जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. अगर नयी दर आ जाती है तो आर्थिक […]

धनबाद : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार का चिर प्रतीक्षित जल दर प्रस्ताव का अनुमोदन विधानसभा में शनिवार को मिल गया. दो माह पहले विधानसभा में अध्यादेश जारी हुआ था. इसके बाद सरकार नयी दर की अधिसूचना जारी करेगी. यह जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. अगर नयी दर आ जाती है तो आर्थिक तंगी में जैसे तैसे संचालित जमाडा का उद्धार हो जायेगा, क्योंकि जमाडा की आय का सबसे मुख्य श्रोत जलापूर्ति ही है.
क्या हो जायेगी नयी दर : अगर सब ठीक ठाक रहा तो नयी प्रस्तावित दर डोमेस्टिक 70 रुपये प्रति एक हजार गैलेन हो जायेगा, अभी डोमेस्टिक दर 22 रुपये प्रति एक हजार गैलेन है. नन-डोमेस्टिक में 100 रुपये से बढ़ कर 150 रुपये प्रति एक हजार गैलेन हो जायेगा.
यूनियन ने दी विधायक को बधाई
: इधर, प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति जमाडा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्य के लिए विधायक राज सिन्हा को हार्दिक बधाई दी है. बधाई देने वालों में संगठन के अध्यक्ष विशेश्वर महतो, एसएन दुबे, राधे श्याम दुबे सहित अन्य शामिल है.
क्या खपत है जल की : जमाडा में प्रति दिन 18 लाख गैलन जलापूर्ति होती है. नयी दर लागू होने से जमाडा की कमाई दोगुनी तिगुनी हो जायेगी. हालांकि पिछले साल भर से जमाडा की आय घट कर 32 करोड़ से 24 करोड़ हो गयी है. बढ़ी दर में यह आय पचास करोड़ से ऊपर हो जायेगी. अभी भी जमाडा के कर्मियों का 40 माह का वेतन बकाया है.
क्या कहता है प्रबंधन
इस बारें में जमाडा के एमडी शशिधर मंडल ने बताया कि इस आशय की अधिकृत जानकारी उन्हें अब तक नही है. वैसे नयी दर लागू होन से स्वाभाविक रूप से जमाडा के लिए बेहद खुशी की खबर है. इससे बदहाली को लगाम लग सकती है.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक राज सिन्हा ने बताया कि जमाडा की नयी जल दर प्रस्ताव को विधानसभा से मंजूरी मिल गयी है. लेकिन इससे कर्मियों को ज्यादे इतराने की जरूरत नहीं है. अब उन्हें और अधिक तत्पर होकर जनता की सेवा करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें