15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनधिकृत रूप से निर्मित भवन होंगे रेगुलर

281 प्रॉपर्टी ऑनर ने निगम में जमा किये आवेदन 15 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि धनबाद : आपके मकान व प्रतिष्ठान का नक्शा पास नहीं है तो कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ 15 अगस्त तक नगर निगम कार्यालय में आवेदन करें. जो लोग निगम क्षेत्र में रहते हैं […]

281 प्रॉपर्टी ऑनर ने निगम में जमा किये आवेदन

15 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि
धनबाद : आपके मकान व प्रतिष्ठान का नक्शा पास नहीं है तो कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ 15 अगस्त तक नगर निगम कार्यालय में आवेदन करें. जो लोग निगम क्षेत्र में रहते हैं वे नगर निगम में विहित प्रपत्र जमा करें और जो निगम क्षेत्र के बाहर रहते हैं उन्हें खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार में विहित प्रपत्र जमा करें.
उसके बाद अनधिकृत रूप से निर्मित भवनों का नियमितीकरण हो जायेगा. इधर, 11 अगस्त तक 281 प्रॉपर्टी ऑनर ने निगम में अपनी प्रॉपर्टी को रेगुलर कराने का आवेदन दिया है. यहां यह जानकारी हो कि सरकार ने किसी भी भवन के लिए नक्शा पास कराने का आदेश दिया है. लिहाजा ऐसे भवनों का आंकड़ा एकत्रित किया जा रहा है ताकि उसकी तकनीकी, सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं की विवेचना की
जा सके.
आवेदन के लिए
क्या-क्या है जरूरी
जमीन का स्वामित्व का प्रकार (रैयती, खरीदारी अथवा लीज), दाखिल- खारिज या नामांतरण की जानकारी, माल गुजारी रसीद की जानकारी, भू-खंड की लंबाई व चौड़ाई, भवन के सामने सड़क की चौड़ाई, भवन की ऊंचाई, उपलब्ध सेटबैक, होल्डिंग टैक्स की जानकारी, भवन का उपयोग आवासीय अथवा व्यावसायिक.
अनधिकृत भवनों को नियमितीकरण के लिए सरकार ने एक मौका दिया है. 15 अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे. 16 अगस्त को आवेदन के साथ संलग्न विपत्र को नगर विकास विभाग भेजा जायेगा. विपत्रों की जांच के बाद आगे नियमितीकरण पर सरकार
निर्णय लेगी.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें