21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार, गुजरात व हैदराबाद से धनबाद का सीधा संपर्क कटा

धनबाद जंक्शन से उत्तर बिहार, उत्तर बंगाल, गुजरात, हैदराबाद सहित कई बड़े शहरों का सीधा संपर्क टूट गया है, बावजूद इसके यहां के जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप हैं. रेलवे की इस उपेक्षा के खिलाफ वे मुखर नहीं हैं, इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है. धनबाद : धनबाद स्टेशनों से लगातार ट्रेनें छिना […]

धनबाद जंक्शन से उत्तर बिहार, उत्तर बंगाल, गुजरात, हैदराबाद सहित कई बड़े शहरों का सीधा संपर्क टूट गया है, बावजूद इसके यहां के जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप हैं. रेलवे की इस उपेक्षा के खिलाफ वे मुखर नहीं हैं, इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.

धनबाद : धनबाद स्टेशनों से लगातार ट्रेनें छिना रही हैं.
उत्तर बिहार, पहाड़ (बंगाल), गुजरात, हैदराबाद सहित कई बड़े व महत्वपूर्ण स्टेशनों से धनबाद का सीधा संपर्क कट गया है. 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर भूमिगत आग का हवाला देते हुए रेल सेवा बंद कर दी गयी. धनबाद से खुलने व गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. बंद ट्रेनों में से मालदा-सूरत टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस, दरभंगा-हैदराबाद, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. लेकिन, धनबाद से नहीं. रांची-भागलपुर के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस से भी धनबाद के यात्री वंचित हो गये हैं. उत्तर बंगाल के
पहाड़ों से जोड़ने वाली ट्रेनें कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी भी बंद है. धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ को भी छीन कर बोकारो को दे दिया गया है. बंद रांची-जयनगर एक्सप्रेस को भी धनबाद से चलाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है. यहां के यात्रियों को आसनसोल या गोमो या फिर महुदा जा कर ट्रेनें पकड़नी पर रही है. इससे यहां के यात्रियों में भारी नाराजगी है.
क्या कहते हैं जन प्रतिनिधि
बंद ट्रेनों को खुलवाने के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया गया है. यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए कुछ ट्रेनों को वाया धनबाद, गोमो चलाने के लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से लगातार बातें हो रही हैं. तकनीकी कारणों से कुछ ट्रेनों का वाया धनबाद परिचालन नहीं हो पा रही है.
पीएन सिंह, सांसद, धनबाद.
धनबाद स्टेशन से ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. रेलमंत्री से भी फिर मिलने का समय मांगा गया है. कोशिश है कि लंबी दूरी की ट्रेनों को धनबाद से चलायी जाये. यात्रियों को हो रही परेशानी से रेल मंत्रालय को अवगत कराया गया है.
राज सिन्हा, विधायक, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें