10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम से पास आउट हैं नरेंद्र त्रिपाठी

धनबाद: बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) नियुक्त नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गिरिडीह से की. वर्ष 1976 में मैट्रिक की परीक्षा गिरिडीह हाइ स्कूल से, वर्ष 1978 में आइएससी, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह व स्नातक (बीटेक) की परीक्षा आइआइटी आइएसएस से वर्ष 1984 में पास की. वह गिरिडीह के मकतपुर के रहने वाले है. उन्होंने […]

धनबाद: बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) नियुक्त नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गिरिडीह से की. वर्ष 1976 में मैट्रिक की परीक्षा गिरिडीह हाइ स्कूल से, वर्ष 1978 में आइएससी, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह व स्नातक (बीटेक) की परीक्षा आइआइटी आइएसएस से वर्ष 1984 में पास की. वह गिरिडीह के मकतपुर के रहने वाले है. उन्होंने बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी अपने कैरियर की शुरुआत डब्ल्यूसीएल (अब एमसीएल) के कोरबा से की थी. एमसीएल में वर्ष 1198 से 2002 यानी करीब चार वर्षों तक परियोजना पदाधिकारी के तौर पर कार्य किया.
जुलाई 2011 में बने जीएम
श्री त्रिपाठी को पहली बार जुलाई 2011 में एसइसीएल में जीएम बनाया गया. वर्ष 2013 तक कार्य करके बाद उनकी पदस्थापना इसीएल में हुई. यहां 2013 से 2014 तक बतौर जीएम सेफ्टी काम किया. वर्ष 2014 से 16 तक कजोरा एरिया जीएम के तौर पर काम किया. वर्तमान में वर्ष 2016 से ही इसीएल के सबसे बड़े एरिया सोनपुर बाजारी के जीएम हैं.
बोले त्रिपाठी
संपर्क करे पर नरेंद्र कुमार ने कहा : मैंने कभी बीसीसीएल में काम नहीं किया. लेकिन बीसीसीएल व इसीएल में काफी समानता है. पदभार ग्रहण के बाद पहले चीजों को समझने का प्रयास करेंगे व प्राथमिकता के अाधार पर कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें