19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू महतो मामले में कोर्ट ने चीफ मेडिकल ऑफिसर को भेजा पत्र

धनबाद : गोविंदपुर एरिया (बीसीसीएल) में टेंडर के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था में लगी पुलिस जीप की हवा खोलने और हमला करने के मामले में बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बारह सैयद सलीम फातमी की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत में भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो समेत कई आरोपी गैरहाजिर थे. केस अभिलेख साक्ष्य […]

धनबाद : गोविंदपुर एरिया (बीसीसीएल) में टेंडर के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था में लगी पुलिस जीप की हवा खोलने और हमला करने के मामले में बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बारह सैयद सलीम फातमी की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत में भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो समेत कई आरोपी गैरहाजिर थे. केस अभिलेख साक्ष्य के लिए निर्धारित था. अभियोजन रीजनल हॉस्पिटल तिलाटांड़ के डॉक्टर पीके दास को गवाही के लिए हाजिर नहीं कर सका. इस संबंध में अदालत ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तिलाटांड़ को पत्र लिखा है. साथ ही चीफ मेडिकल सर्विसेस जगजीवन नगर, धनबाद (बीसीसीएल) को पत्र भेज कर श्री दास काे गवाही के लिए उपस्थित कराने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि चार सितंबर 09 को आरोपियों ने गोविंदपुर एरिया ऑफिस में घटना को अंजाम दिया था.
आर्म्स एक्ट में मोनू सिंह व प्रशांत सिंह की कोर्ट में पेशी : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़े आर्म्स एक्ट के एक मामले की सुनवाई बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ग्यारह सचींद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद मोनू सिंह, प्रशांत सिंह व अशोक महतो को कोर्ट में उपस्थापन कराया. अदालत ने मोनू सिंह व प्रशांत सिंह की ओर से दायर डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई की अगली तिथि 5 अगस्त मुकर्रर कर दी. ज्ञात हो कि सरायढेला पुलिस ने 29 मार्च 17 को अवैध हथियार के साथ अशोक महतो को गिरफ्तार किया था.
संजीव सिंह की याचिका पर अब सेशन कोर्ट में होगी सुनवाई : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में होटवार (रांची) जेल में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई अब सेशन कोर्ट में होगी. संजीव ने विधान सभा के मॉनसून सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. उक्त जानकारी उनके अधिवक्ता जावेद ने दी. केस कमिटमेंट के बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 4 अगस्त 17 निर्धारित की है. ज्ञात हो कि विधान सभा का मॉनसून सत्र सात अगस्त से प्रारंभ होगा.
जयंत गोप हत्याकांड में बहस पूरी, फैसला 16 को : झरिया के चर्चित जयंत गोप हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में हुई. अदालत में उभय पक्षों की बहस पूरी हो गयी. अदालत ने फैसले की तिथि 16 अगस्त 17 मुकर्रर की है. सुनवाई के वक्त सूचक के निजी अधिवक्ता जावेद भी मौजूद थे. अदालत में फन्नी सिंह व विनोद यादव हाजिर थे. जबकि शेष छह आरोपी गैर हाजिर थे. ज्ञात हो कि 01 फरवरी 09 को झरिया मानबाद स्थित सरस्वती पूजा पंडाल में जयंत गोप की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.
नक्सली तालो मांझी बरी : जीआरपी के लक्ष्मीकांत झा की सर्विस रिवाल्वर लूटने व ट्रेन में विस्फोटक सामग्री फेंक कर यात्रियों को भयभीत करने के मामले में तेनुघाट जेल में बंद एमसीसी नक्सली तालो मांझी को बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तेरह जनार्दन सिंह की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. ज्ञात हो कि 4 अक्तूबर 03 को बरकाकाना रेलवे स्टेशन से डाउन जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस चली. आरपीएफ के हेड कांस्टेबल भूपतिनाथ शुक्ला पार्सल बोगी की देख-रेख कर रहे थे. जबकि लक्ष्मीकांत झा यात्री के रूप में ट्रेन में थे. ट्रेन डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास आकर 10 बजे रात को रूक गयी. ट्रेन के नीचे चार-पांच लोगों की आवाज सुनाई पड़ी. वे अपने को एमसीसी वाले बता रहे थे. वे लोग ट्रेन में बम फेंकने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें