आउटसोर्सिंग प्रबंधन के एचआर मलय किशोर ने घटना की शिकायत लोदना ओपी की है. सूचना मिलते ही लोदना ओपी व जोड़ापोखर पुलिस दलबल के साथ पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से जर्दा के डिब्बा में बम का अवशेष जब्त किया. वहा तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को बताया कि भागा 16 नंबर निवासी कश्मीरा सिंह के पुत्र बिरजू सिंह व उसका छोटा भाई पेडू सिंह बम फेंक कर भाग निकाले.
इन लोगों ने आउटसोर्सिंग कैंप में दहशत फैलाने के लिए बम फेंका है. इससे पूर्व भी बिरजू सिंह ने आउटसोर्सिंग समर्थक अवधेश यादव के घर पर भी फायरिंग कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस बाबत झरिया थाना में मामला दर्ज है. देर रात सिंदरी डीएसपी ने भी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. सुशी में लगातार घटना के बाद बोकारो डीआइजी साकेत कुमार सिंह के आदेश पर झारखंड पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लेकिन, जून माह में ही पुलिस बल हटा लिया गया था. उसके बाद वर्कशॉप पर अपराधियों ने बम फेंक कर हमला किया.