7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशी आउटसोर्सिंग में फेंका बम, दहशत

लोदना/जोड़ापोखर: लोदना थाना क्षेत्र की सुशी आउटसोर्सिंग के वर्कशॉप की चहारदीवारी के पीछे बुधवार की रात नौ बजे कुछ अपराधियों ने बम फेंक दिया. इससे सुशी के जीएम आरएस यादव बाल-बाल बच गये. वह अपनी इनोवा संख्या जेएच10एवी-4455 से अपने कर्मियों से मिलने जा रहे थे, तभी घटना का अंजाम दिया गया. इससे आउटसोर्सिंग के […]

लोदना/जोड़ापोखर: लोदना थाना क्षेत्र की सुशी आउटसोर्सिंग के वर्कशॉप की चहारदीवारी के पीछे बुधवार की रात नौ बजे कुछ अपराधियों ने बम फेंक दिया. इससे सुशी के जीएम आरएस यादव बाल-बाल बच गये. वह अपनी इनोवा संख्या जेएच10एवी-4455 से अपने कर्मियों से मिलने जा रहे थे, तभी घटना का अंजाम दिया गया. इससे आउटसोर्सिंग के कर्मियों में अफरातफरी मच गयी. धमाका सुनकर कार्यरत कर्मी इधर-उधर भागने लगे. कर्मियों ने बताया कि वर्कशॉप में सभी कर्मी अपना वाहन खड़ाकर खाना खाने के लिए आये हुए थे, तभी अपराधियों ने बम का प्रहार किया.

आउटसोर्सिंग प्रबंधन के एचआर मलय किशोर ने घटना की शिकायत लोदना ओपी की है. सूचना मिलते ही लोदना ओपी व जोड़ापोखर पुलिस दलबल के साथ पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से जर्दा के डिब्बा में बम का अवशेष जब्त किया. वहा तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को बताया कि भागा 16 नंबर निवासी कश्मीरा सिंह के पुत्र बिरजू सिंह व उसका छोटा भाई पेडू सिंह बम फेंक कर भाग निकाले.

इन लोगों ने आउटसोर्सिंग कैंप में दहशत फैलाने के लिए बम फेंका है. इससे पूर्व भी बिरजू सिंह ने आउटसोर्सिंग समर्थक अवधेश यादव के घर पर भी फायरिंग कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस बाबत झरिया थाना में मामला दर्ज है. देर रात सिंदरी डीएसपी ने भी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. सुशी में लगातार घटना के बाद बोकारो डीआइजी साकेत कुमार सिंह के आदेश पर झारखंड पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लेकिन, जून माह में ही पुलिस बल हटा लिया गया था. उसके बाद वर्कशॉप पर अपराधियों ने बम फेंक कर हमला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें