मुख्य दुकानों पर उत्पाद सिपाही की तैनाती की गयी है. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके. सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार ने उत्पाद अधिकारियों के साथ सरकारी दुकानों का निरीक्षण किया. शहर की दुकानों पर शराब लेने के लिए काफी भीड़ देखी गयी. लोग कतार में लग कर शराब खरीद रहे थे.
Advertisement
नयी व्यवस्था: उमड़ी लोगों की भीड़, कतार में खड़े होकर की खरीदारी, जिले की 25 सरकारी दुकानों में शुरू हुई शराब की बिक्री
धनबाद: जिले में मंगलवार को 25 सरकारी शराब दुकान खुल गयी. 18 दुकानों में शराब की आपूर्ति दिन में हो चुकी थी. सात दुकानों में देर शाम को शराब पहुंची. इस कारण आज से प्रोपर तरीके से चालू नहीं हो सकी. कल से इन सात दुकानों में भी शराब की बिक्री चालू रहेगी. उत्पाद अधिकारियों […]
धनबाद: जिले में मंगलवार को 25 सरकारी शराब दुकान खुल गयी. 18 दुकानों में शराब की आपूर्ति दिन में हो चुकी थी. सात दुकानों में देर शाम को शराब पहुंची. इस कारण आज से प्रोपर तरीके से चालू नहीं हो सकी. कल से इन सात दुकानों में भी शराब की बिक्री चालू रहेगी. उत्पाद अधिकारियों का कहना है कि सभी 25 देशी-विदेशी शराब दुकानों पर सभी ब्रांड की शराब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
बिल जरूर लें : सहायक उत्पाद आयुक्त ने बरटांड़ की शराब दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया. ग्राहकों से कहा गया कि शराब खरीदें तो बिल अवश्य लें. किसी तरह की गड़बड़ी मिले तो उन्हें शिकायत करें. दुकानों, सार्वजनिक तथा खुले स्थानों पर शराब नहीं पीयें. शराब दुकानों पर तीन-तीन शॉप कीपर व एक शॉप मैजनेर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले से अब शराब सस्ती मिल रही है. इधर, संबंधित थानों को शराब दुकान पर निगरानी रखने को कहा गया है.
सरकारी शराब दुकानें पहले दिन व्यवस्थित नहीं हो पायीं. कस्टमर की भीड़ लगने पर शॉप कीपर को अलग-अलग ब्रांड की बोतल ढूंढ़ने में वक्त लग रहा था. नयी व्यवस्था के कारण यह परेशानी थी. शराब की स्लीप काटने में भी समय लग रहा था. अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में सब ठीक हो जायेगा.
चीरागोड़ा में नहीं खुलेगी दुकान : घनी आबादी वाले क्षेत्र चीरागोड़ा में चल रही शराब दुकान को बंद करने का निर्देश उपायुक्त ए दोड्डे ने मंगलवार को दिया. उपायुक्त से मिलने गये विधायक राज किशोर महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सामने ही यह आदेश सहायक उत्पाद आयुक्त को दिया गया. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, उमेश सिन्हा, मकसूद आलम भी थे.
बरटांड़ में शराब दुकान का विरोध
बरटांड़ में शराब दुकान खोले जाने पर बगल की दुकान संचालक व महिलाओं ने विरोध जताया. महिलाओं का कहना था कि इससे अगल-बगल की दुकानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहेगा. उत्पाद आयुक्त ने महिलओं को समझाया कि ऐसा नहीं होगा. पूर्व से ही यहां शराब की दुकान चल रही थी. किसी ने उन्हें शिकायत नहीं की थी. अगर शराब दुकान से किसी तरह की गड़बड़ी व वातावरण पर असर पड़ता है तो प्रोपर तरीके से लिखित शिकायत दें. जांच की जायेगी. सहायक उत्पाद आयुक्त खुद रात में बरटांड़ की शराब दुकानों पर बिक्री की निगरानी कर रहे थे.
जहां-तहां नहीं करें शराब का सेवन, होगी कार्रवाई
जिले के सभी 25 देशी व विदेशी सरकारी शराब दुकानों को देर शाम तक चालू करवा दिया गया है. पहले दिन दुकानों के व्यवस्थित संचालन में आंशिक परेशानी रही. एक-दो दिनों में सब सामान्य हो जायेगा. लोगों से कहा गया है कि वह अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें. जहां-तहां शराब का सेवन नहीं करें. शराब दुकान व आसपास शराब पीते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डॉ राकेश कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement