10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे ड्यूटी का पैसा भुगतान के लिए मजदूरों ने किया उत्पादन ठप

जोड़ापोखर. सेल जीतपुर कोलियरी के मजदूरों ने रविवारीय ड्यूटी का पैसा जल्द भुगतान करने के सवाल पर मंगलवार को उत्पादन ठप कर प्रदर्शन किया. संयुक्त मोरचा के बैनरतले आंदोलन किया जा रहा था. मोरचा के नेता सचिन सिंह ने कहा कि सेल कंपनी द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. चासनाला के मजदूरों को रविवारीय ड्यूटी […]

जोड़ापोखर. सेल जीतपुर कोलियरी के मजदूरों ने रविवारीय ड्यूटी का पैसा जल्द भुगतान करने के सवाल पर मंगलवार को उत्पादन ठप कर प्रदर्शन किया. संयुक्त मोरचा के बैनरतले आंदोलन किया जा रहा था. मोरचा के नेता सचिन सिंह ने कहा कि सेल कंपनी द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.

चासनाला के मजदूरों को रविवारीय ड्यूटी का पैसा भुगतान किया गया है, जबकि जीतपुर के मजदूरों का नहीं किया गया है. संयुक्त मोरचा के महेंद्र चौधरी, मो इसलाम, पीके दुबे, अमरजीत पासवान, गोविंद सिंह, रमण मिश्रा, राजकुमार सिंह, बदरुद्दीन सिद्दीकी आदि ने विरोध किया. मजदूरों को समझने के लिए जीतपुर कोलियरी के डीजीएम अनिल राय, प्रबंधक संजय सिन्हा, मनीष कुमार पहुंचे. उन्हें मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा और बैरंग लौट गये. डीजीएम अनिल राय ने बताया कि सेल के उच्च अधिकारियों द्वारा कंपनी का खस्ता हालत को देखते हुए रविवारीय ड्यूटी का पैसा भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

अगर चासनाला में भुगतान हुआ है तो यहां के मजदूरों को भी भुगतान दिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है. वहीं, दूसरी ओर असंगठित मजदूरों द्वारा मंगलवार की सुबह पाली में हाजिरी बनाकर कैंप लेंप लेने के बाद खदान जाने नहीं दिया गया. नेतृत्वकर्ता सुरेश सिंह ने बताया कि हमलोग आज काम पर आये थे. हाजिरी भी बनायी है. पैसे का भुगतान ठेकेदार द्वारा करना होगा. प्रदर्शनकारियों में भगलू राउत, असीम अंसारी, निर्भय पासवान, अनिल राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें