गोविंदपुर स्थित अपने निवास स्थल से वे गंसाडीह पहुंचे आैर केंदुआडीह पुलिस को घटना की सूचना दी. इस घटना के पूर्व भी गोधर मोड़ स्थित कई दुकानों के शटर तोड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं. केंदुआडीह अंचल क्षेत्र में लगातार चोरी-डकैती से व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनता भयभीत है.
Advertisement
दुकान का शटर उखाड़ कर साढ़े तीन लाख की चोरी
केंदुआ. केंदुआडीह स्मार्ट थाना क्षेत्र के गंसाडीह मोड़ स्थित सरफू बैटरी एंड ऑटो इलेक्ट्रिक दुकान का शटर उखाड़ कर शनिवार की रात करीब साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के इंवर्टर और बैटरी की चोरी कर ली गयी. केंदुआडीह पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. दुकान संचालक मो. सरफुद्दीन अंसारी ने बताया […]
केंदुआ. केंदुआडीह स्मार्ट थाना क्षेत्र के गंसाडीह मोड़ स्थित सरफू बैटरी एंड ऑटो इलेक्ट्रिक दुकान का शटर उखाड़ कर शनिवार की रात करीब साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के इंवर्टर और बैटरी की चोरी कर ली गयी. केंदुआडीह पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. दुकान संचालक मो. सरफुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह नित्य की भांति शनिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये. रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे पड़ोस के दुकानदारों ने मोबाइल पर शटर उखड़े व ताला टूटे होने की जानकारी दी.
पूर्व में भी दुकान में हो चुकी है सेंधमारी : वर्ष 2013 के अगस्त महीने में इसी बैटरी दुकान में सेंधमारी कर लगभग डेढ़ लाख रुपये की बैटरी चोरी कर ली गयी थी. पुलिस अभी तक न तो चोर को ही पकड़ पायी आैर न ही चोरी गयी बैटरी ही बरामद कर पायी है.
जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे अपराधी
ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की जा चुकी है. अपराधियों को पकड़ने के लिये कई जगह छापेमारी लगातार की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement