13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: चंदन ने ही स्टेशन रोड की दुकान से पंकज सिंह को किया था फोन

धनबाद: पंकज के बुलावे पर ही शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित ट्रेन से 21 मार्च को धनबाद पहुंचा था. उसने स्टेशन रोड की दुकान से कुछ खरीदारी भी की थी. अपने मोबाइल की बैटरी डाउन होने की बात कह दुकानदार के मोबाइल से पंकज सिंह को कॉल कर धनबाद पहुंचने की जानकारी दी थी. फिर […]

धनबाद: पंकज के बुलावे पर ही शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित ट्रेन से 21 मार्च को धनबाद पहुंचा था. उसने स्टेशन रोड की दुकान से कुछ खरीदारी भी की थी. अपने मोबाइल की बैटरी डाउन होने की बात कह दुकानदार के मोबाइल से पंकज सिंह को कॉल कर धनबाद पहुंचने की जानकारी दी थी. फिर ऑटो से स्टील गेट पहुंचा. स्टील गेट से पंकज उसे कुसुम विहार स्थित सीएफआरआइ के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर राम अह्लाद राय के घर लेकर गया था. वहीं पर अमन, सोनू व सागर से पहचान करायी गयी.

चंदन ने पुलिस को बताया है वह दो भाई था. उसका भाई मुन्ना बजरंगी के गैंग में था. भाई की हत्या हो गयी. वह मिर्जाापुर जेल में बंद रिंकू सिंह के माध्यम से पंकज के संपर्क में आया था. वह खुद बलिया का तथा पंकज सुलतानपुर जिले का रहने वाला है. पंकज से यूपी में ही मिला तो उसने कहा था कि धनबाद में एक सेठ (व्यापारी) की हत्या करनी है. पांच लाख रुपये मिलेंगे.

हत्या के बााद से अभी तक पंकज ने मात्र 44 हजार रुपये दिये हैं. कहा था कि सभी व्यवस्था धनबाद में कर दी जायेगी. धनबाद में अन्य तीनों शूटरों के साथ बैठाकर पूरी योजना बनायी गयी. कैसे स्टील गेट में ब्रेकर के पास नीरज की गाड़ी रुकने पर गोली मारनी है और कैसे बाइक से भागना है. हर हाल में नीरज की हत्या करनी थी. प्लान के अनुसार उनलोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर नीरज की हत्या कर दी. सभी शूटरों को नीरज के बारे में कहा गया था कि वह सेठ है. नीरज का फोटो देकर पहचान करायी गयी थी. चंदन से पूछताछ में मिली जानकारी व उसके स्वीकारोक्ति बयान पुलिस की ओर से कोर्ट में जमा किया गया है.

रिंकू भी बनेगा अभियुक्त : मिर्जाापुर जेल में बंद रिंकू सिंह को भी नीरज समेत चार लोगों की हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जायेगा. पंकज के कहने पर रिंकू ने ही शूटरों को हायर कराया था. शूटर अमन सिंह ने भी रिंकू के माध्यम से ही पंकज से संपर्क होने की बात पुलिस को बतायी थी. मोबाइल कॉल डिटेल की जांच में भी इसका खुलासा हुआ है.

रिमांड में पूछताछ के बाद वापस भेजा गया जेल
नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शामिल चौथे शूटर चंदन उर्फ रोहित को एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने शनिवार को वापस जेल भेज दिया. चंदन ने पूर्व में शूटर अमन, कुर्बान अली व सागर द्वारा दी गयी जानकारी की पुष्टि की है. हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार व शूटरों को लानेवाले पंकज सिंह के संभावित ठिकानों के बारे में चंदन ने कुछ नयी जानकारी दी है. चंदन सिंह उर्फ रोहित (मधुबनी, बैरया, बलिया यूपी) जौनपुर जेल में बंद था. नीरज हत्याकांड में सरायढेला पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर 23 जुलाई को धनबाद लायी है. यूपी एसटीएफ ने चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश को भी वाराणसी में आठ जुलाई को कारतूस व गोली के साथ पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें